नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कौशांबी : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को मंझनपुर में हुई। जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 14 May 2018 09:06 PM (IST) Updated:Mon, 14 May 2018 09:06 PM (IST)
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन
नौ सूत्रीय मांगों को लेकर शिक्षकों ने सौंपा ज्ञापन

जागरण संवाददाता, कौशांबी : उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ की बैठक सोमवार को मंझनपुर में हुई। जिसमें शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं को लेकर चर्चा की गई। साथ ही शिक्षकों ने बेसिक शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन देकर समस्याओं के निस्तारण की मांग की है।

जिलाध्यक्ष अजय कुमार पांडेय ने कहा कि सत्र बीत गया है। इसके बाद भी अभी तक विद्यालयों में 25 फीसद अवशेष धनराशि नहीं दी गई। जिससे विद्यालय के प्रधानाध्यापक को समस्या का सामना करना पड़ रहा है। जूनियर हाई स्कूल के विद्यालयों में डेस्क बेंच की व्यवस्था कर इसकी जिम्मेदार ग्राम शिक्षा समिति को देना चाहिए। समिति की अनुमति के बाद ही इनकी खरीद होनी चाहिए। सेवानिवृत्त शिक्षकों के खाते में अब तक जीपीएफ का भुगतान नहीं किया गया। जिसके कारण शिक्षक परेशान हो रहे हैं। उनकी समस्या को देखते हुए अविलंब उनके खाते में भुगतान भेजा जाए। कोषाध्यक्ष राकेश ¨सह ने कहा कि जिला स्तर पर बनाया गया अवकाश कंट्रोल रूम सही काम नहीं कर रहा है। इससे यहां फोनकर अवकाश लेने वाले शिक्षकों को समस्या का सामना करना पड़ता है। उन्होंने व्यवस्था सही करने की बात कही। बताया कि सातवें वेतनमान के लागू होने के बाद कम से कम 50 फीसद एरियर का भुगतान कर दिया जाए। जिससे शिक्षक आर्थिक संकट से न जूझे। उन्होंने एनपीएस की कटौती व सभी शिक्षकों को फार्म 16 समय से उपलब्ध कराने सहित शिक्षकों की हित से जूड़ी बाते कही। बैठक के बाद शिक्षकों के प्रतिनिधि मंडल ने बेसिक शिक्षा अधिकारी से मिलकर नौ सूत्रीय मांगों को ज्ञापन सौंपा। इस मौके पर शिव प्रताप ¨सह, गणेश तिवारी, श्रीकांत, राकेश ¨सह, अशोक ¨सह व अनिल कुमार आदि मौजूद रहे। शिक्षकों ने बनाई क्रिकेट टीम

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ ने शिक्षक क्रिकेट टीम का गठन किया। जिलाध्यक्ष अजय कुमार ने पूर्व माध्यमिक विद्यालय उमरावां के सहायक अध्यापक आलोक पटेल को टीम का कैप्टन व प्रधानाध्यापक प्राथमिक विद्यालय जुगराजपुर को उप कैप्टन की जिम्मेदारी सौंपी। टीम के कोच का दायित्व मंझनपुर द्वितीय विद्यालय के शिक्षामित्र राजेश शुक्ल को सौंपा गया।

chat bot
आपका साथी