उद्घाटन को जन प्रतिनिधियों के इंतजार में विद्युत केंद्र

संसू, कौशांबी : बिजली समस्या के निदान के लिए अझुआ व भरवारी में बिजली विभाग ने दो अलग अलग सब स्टेशन का निर्माण कराया है। यह सब स्टेशन बनकर तैयार हैं, लेकिन इसका उद्घाटन जन प्रतिनिधियों को करना है। उनके पास इसको लेकर समय नहीं है। ऐसे में अब तक सब स्टेशन शुरू नहीं हो सके। उनके शुरू होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों की बिजली समस्या का कुछ हदतक निदान हो जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 16 Feb 2019 11:38 PM (IST) Updated:Sat, 16 Feb 2019 11:38 PM (IST)
उद्घाटन को जन प्रतिनिधियों के इंतजार में विद्युत केंद्र
उद्घाटन को जन प्रतिनिधियों के इंतजार में विद्युत केंद्र

संसू, कौशांबी : बिजली समस्या के निदान के लिए अझुआ व भरवारी में बिजली विभाग ने दो अलग अलग सब स्टेशन का निर्माण कराया है। यह सब स्टेशन बनकर तैयार हैं, लेकिन इसका उद्घाटन जन प्रतिनिधियों को करना है। उनके पास इसको लेकर समय नहीं है। ऐसे में अब तक सब स्टेशन शुरू नहीं हो सके। उनके शुरू होने के साथ ही क्षेत्र के लोगों की बिजली समस्या का कुछ हदतक निदान हो जाएगा।

पंडित दीनदयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना से जिले के भरवारी कस्बे में 10 एमवीए व अझुआ में पांच एमवीए के सब स्टेशन का निर्माण हुआ है। इन दोंनों नए सब स्टेशन के शुरु होने से कस्बों को बेहतर विद्युत आपूर्ति मिलगी। लो बोल्ट व लाइन ट्रिप करने जैसी समस्या का एक हद तक निदान हो जाएगा। करीब सात करोड़ की लागत से बने यह सब स्टेशन को उद्घाटन का इंतजार है। सांसद विनोद सोनकर और दोनों स्थानीय विधायकों की मौजूदगी में बिजली विभाग में पत्र दे चुके हैं। अधीक्षण अभियंता एसके श्रीवास्तव ने बताया कि अभी तक जन प्रतिनिधियों से समय नहीं मिला। इसके कारण निर्माण के बाद भी सब स्टेशन कार्य नहीं कर रहे हैं। वहीं सांसद प्रतिनिधि अधिवक्ता राजेंद्र पांडेय ने बताया कि लगातार सत्र चलने के कारण समय नहीं मिल सका। इसके कारण कुछ देरी है। कुछ दिनों में उद्घाटन किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी