कौशांबी के पिपरी में स्वास्थ्य मंत्री से अभद्रता, फेंका कीचड़

संसू, कसेंदा (कौशांबी) : पिपरी के मकनपुर गांव में बुधवार को सीसी रोड का उद्घाटन करने आए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ¨सह से पूर्व प्रधान समेत दर्जन भर लोगों ने अभद्रता की। समर्थकों व पुलिस ने विरोध किया तो कीचड़ फेंककर हाथापाई की। पुलिस के हड़काने पर उपद्रवी भाग निकले। एसपी के निर्देश पर चार नामजद व दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 23 Jan 2019 11:13 PM (IST) Updated:Wed, 23 Jan 2019 11:13 PM (IST)
कौशांबी के पिपरी में स्वास्थ्य मंत्री से अभद्रता, फेंका कीचड़
कौशांबी के पिपरी में स्वास्थ्य मंत्री से अभद्रता, फेंका कीचड़

संसू, कसेंदा (कौशांबी) : पिपरी के मकनपुर गांव में बुधवार को सीसी रोड का उद्घाटन करने आए स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ¨सह से पूर्व प्रधान समेत दर्जन भर लोगों ने अभद्रता की। समर्थकों व पुलिस ने विरोध किया तो कीचड़ फेंककर हाथापाई की। पुलिस के हड़काने पर उपद्रवी भाग निकले। एसपी के निर्देश पर चार नामजद व दर्जन भर अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।

मकनपुर गांव में जिला पंचायत विभाग की ओर से 63 मीटर सीसी रोड का निर्माण कराया गया था। इसी का उद्घाटन करने के लिए मुख्य अतिथि स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ ¨सह बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे मकनपुर गांव पहुंचे। उद्घाटन के बाद स्वास्थ्य मंत्री कार्यक्रम स्थल पर नाश्ता कर रहे थे। इस बीच मकनपुर गांव के पूर्व प्रधान दया ¨सह दर्जन भर समर्थकों के साथ पहुंचे। घोसी गांव स्थित ससुर खदेरी नदी पर बनाए गए पुल के निर्माण में अनियमितता की बात की। पूर्व प्रधान ने बताया कि 21 दिनों तक ग्रामीणों ने धरना प्रदर्शन किया। स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को आश्वासन दिया था कि जांच कराकर गड़बड़ी करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, लेकिन अब तक कुछ नहीं हुआ। इसी बात को लेकर पूर्व प्रधान व उसके साथ रहे लोगों ने स्वास्थ्य मंत्री को अपशब्द कहते हुए अभद्रता की। मंत्री के साथ आए लोगों ने विरोध किया तो उपद्रवी मारपीट पर आमादा हो गए। पुलिस ने रोकने का प्रयास किया तो हाथापाई करते हुए कीचड़ फेंक दिया। पुलिस के लाठी पटकने पर उपद्रवी भाग निकले। स्वास्थ्य मंत्री से अपशब्दों का प्रयोग व अभद्रता की गई है। रोकने पर उपद्रवियों ने हाथापाई की। जानकारी होने पर मैं भी मकनपुर गांव पहुंचा। आरोपितों के खिलाफ केस दर्ज कर शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश प्रभारी निरीक्षक रामआसरे सरोज को दिया।

- प्रदीप गुप्ता, पुलिस अधीक्षक।

chat bot
आपका साथी