ससुर ने बहू को पीटा, घायल

चरवा के बरगदी मौली गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसके पास कृषि योग्य थोड़ी सी भूमि है। शुक्रवार सुबह उसी खेत में उसकी पत्नी सपना देवी पानी लगाने के लिए नलकूप पर गई थी।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Oct 2020 11:43 PM (IST) Updated:Fri, 30 Oct 2020 11:43 PM (IST)
ससुर ने बहू को पीटा, घायल
ससुर ने बहू को पीटा, घायल

चायल : चरवा के बरगदी मौली गांव निवासी धर्मेंद्र कुमार मजदूरी कर परिवार का भरण पोषण करता है। उसके पास कृषि योग्य थोड़ी सी भूमि है। शुक्रवार सुबह उसी खेत में उसकी पत्नी सपना देवी पानी लगाने के लिए नलकूप पर गई थी। इसी दौरान उसका चचिया ससुर भी मौके पर पहुंच गया। उसने खेत का सिचाई का विरोध करते हुए गाली गलौज करने लगा। आरोप है कि गाली गलौज कर उसने महिला की पिटाई कर दी। शोर सुनकर पड़ोसी खेतों में काम कर रहे लोगों ने बीच बचाव कर मामला शांत कराया। घायल महिला ने थाने में आरोपित ससुर के खिलाफ तहरीर दी। तहरीर मिलने के बाद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

रंगदारी मांगने युवक पर मुकदमा

सिराथू : सैनी कोतवाली क्षेत्र के सिराथू कस्बे में चल रहे आरसीपीएल रेलवे ओवरब्रिज के कार्य को रोकने व गुंडा टैक्स मांगने का आरोप लगाते हुए कंपनी के लीगल एडवाइजर देवराज पाठक ने सिराथू कस्बे के एक युवक व दो अन्य के खिलाफ सैनी कोतवाली में मामला दर्ज कराया है।

सिराथू कस्बे में सिराथू स्टेशन के 19 नंबर रेलवे क्रासिग आरपीएएल रेलवे ओवरब्रिज का कार्य चल रहा है। शुक्रवार की दोपहर सिराथू कस्बे के सुमित पांडेय पुत्र धर्मराज दो लोगों के साथ पहुंच कर एक लाख रुपये की रंगदारी मांगते हुए कार्य को रोक दिया व गाली गलौच करते हुए धमकी देने लगा। इस पर कंपनी के लीगल एडवाइजर देवराज पाठक ने सिराथू कस्बे के सुमित पांडेय समेत दो अज्ञात के खिलाफ तहरीर दिया। शिकायती पत्र के आधार पर सैनी पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई है।

chat bot
आपका साथी