तेज रफ्तार बाइक पलटी, युवक की मौत

संसू पश्चिम शरीरा पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव स्थित नहर पुलिया के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 21 Jun 2019 11:26 PM (IST) Updated:Sat, 22 Jun 2019 06:37 AM (IST)
तेज रफ्तार बाइक पलटी, युवक की मौत
तेज रफ्तार बाइक पलटी, युवक की मौत

संसू, पश्चिम शरीरा : पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के पूरब शरीरा गांव स्थित नहर पुलिया के समीप तेज रफ्तार बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में बाइक सवार युवक की मौत हो गई जबकि साथी गंभीर रूप से घायल हो गया। लहूलुहान हालत में अस्पताल में भर्ती कराया।

इलाके के रामाधीन का पूरा निवासी मोतीलाल का 18 वर्षीय पुत्र गबुला कुमार अपने साथी बुधराम के साथ गुरुवार को बाइक से रिश्तेदार के यहां किसी काम से गया था। दोनों बाइक से लौट रहे थे। पूरब शरीरा स्थित नहर पुलिया के समीप बाइक अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे में दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। आसपास रहे लोग भागकर मौके पर पहुंचे। लहूलुहान हालत में दोनों को अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन गबुला की रास्ते में मौत हो गई। जबकि बुधराम को गंभीर हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। घटना की जानकारी परिवार वालों को हुई तो होश उड़ गए। परिवार के लोग भी रोते-बिलखते अस्पताल पहुंचे। मवेशी से टकराई बाइक, दो युवक जख्मी

जासं, कौशांबी : सैनी कोतवाली क्षेत्र के रामपुर धमावां गांव के समीप मवेशी से टकराकर बाइक पलट गई। हादसे में बाइक सवार दो युवक घायल हो गए। दोनों को जिला अस्पताल लाया गया। एक युवक की हालत नाजुक बनी हुई है। सूचना पुलिस को नहीं दी गई है। इलाके के सौंरई खुर्द निवासी राना प्रसाद का पुत्र अंकित अपने साथी सुदर्शन के साथ शुक्रवार की सुबह धाता फतेहपुर गया था। लौटते समय करीब साढ़े 10 बजे रामपुर धमावां गांव के समीप अचानक एक मवेशी ने रास्ता पार किया। तेज रफ्तार बाइक मवेशी से टकराते हुए पलट गई। घटना की जानकारी होने पर परिवार के लोग भी अस्पताल पहुंचे। श्रद्धालुओं से भरा विक्रम पलटा, पांच घायल

जासं, कौशांबी : मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेलरहा पश्चिम गांव के समीप श्रद्धालुओं से भरा विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में विक्रम सवार परिवार के पांच सदस्य घायल हो गए। सभी को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। सूचना पुलिस को दी गई है। इलाके के ओसा निवासी राकेश कुमार शुक्रवार की सुबह अपने परिवार के साथ विक्रम वाहन किराए पर बुक करके कड़ा धाम मां शीतला देवी के दर्शन करने जा रहे थे। वे जैसे ही सेलरहा पश्चिम गांव के समीप विक्रम अनियंत्रित होकर पलट गया। हादसे में राकेश समेत पत्नी मनोरमा देवी, बेटी मंदाकिनी, मां सुषमा व बेटा महेश घायल हो गए। लोगों ने सभी घायलों को एंबुलेंस की मदद से जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। पिकअप ने भाइयों को रौंदा, एक की मौत

संसू, चायल : पूरामुफ्ती के काजीपुर गांव के समीप घर के बाहर खेल रहे सगे भाइयों को तेज रफ्तार पिकअप ने कुचल दिया। हादसे में एक की मौत हो गई। दूसरे की हालत गंभीर है। पुलिस ने पिकअप को अपने कब्जे में ले लिया। काजीपुर निवासी विजय पटेल शुक्रवार की शाम करीब पांच बजे उसका छह वर्षीय बेटा दिवाकर अपने छोटे भाई आनंद के साथ घर के बाहर सड़क किनारे खेल रहा था। इस बीच प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार पिकअप गाड़ी ने टक्कर मार दी। लोगों ने दौड़ाकर चालक को दबोच लिया। दोनों को स्थानीय अस्पताल ले जाया जा रहा था लेकिन दिवाकर की रास्ते में मौत हो गई। ग्रामीणों ने परिवार वालों के साथ मिलकर सड़क पर रास्ता जाम करने का प्रयास किया लेकिन सूचना पर पहुंची पुलिस ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ग्रामीणों को समझाया। चालक को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।

chat bot
आपका साथी