बरुआ गांव की सड़क गड्ढे में तब्दील, पैदल चलना मुश्किल

संसू, पश्चिमशरीरा : विकास खंड सरसवां क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरूआ को जाने वाली सड़क गड्ढ में तब्दील हो गई है। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग जनप्रतिनिधि व खंड विकास अधिकारी से की थी। इसके बार भी ध्यान नहीं दिया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 24 Oct 2018 09:09 PM (IST) Updated:Wed, 24 Oct 2018 09:09 PM (IST)
बरुआ गांव की सड़क गड्ढे में तब्दील, पैदल चलना मुश्किल
बरुआ गांव की सड़क गड्ढे में तब्दील, पैदल चलना मुश्किल

संसू, पश्चिमशरीरा : विकास खंड सरसवां क्षेत्र की ग्राम पंचायत बरूआ को जाने वाली सड़क गड्ढ में तब्दील हो गई है। इसकी वजह से लोगों को आने-जाने में दिक्कत हो रही है। स्थानीय लोगों ने सड़क की मरम्मत कराने की मांग जनप्रतिनिधि व खंड विकास अधिकारी से की थी। इसके बार भी ध्यान नहीं दिया गया।

पश्चिमशरीरा बाजार से भगवतपुर कटरी संपर्क मार्ग से बरूआ गांव के लिए एक दशक पूर्व डामर रोड का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने कराया था। स्थानीय लोगों की माने तो सड़क निर्माण में ठेकेदार में मानक की अनदेखी की है। इसकी वजह से बनने के कुछ माह बाद ही सड़क की गिट्टियां उखड़ने लगी थी। पिछले दो साल से सड़क की स्थिति काफी खराब हो गई है। सड़क के गड्ढे वाहन चालकों व राहगीरों पर भारी पड़ रहे हैं। बरूआ के राम¨सह, महेश व बनवारी का कहना है कि सड़क की मरम्मत करने की मांग मंझनपुर विधायक लाल बहादुर चौधरी व खंड विकास अधिकारी सरसवां से की गई है। इसके बाद भी सड़क नहीं बनाई गई, जिसका खामियाजा स्थानीय लोगों को भुगतना पड़ रहा है।

chat bot
आपका साथी