ड्रोन कैमरे रखेंगे नहरों की सफाई पर नजर

जासं, कौशांबी : किशनपुर पंप कैनाल की मुख्य माइनर व उसके रजबहा की सिल्ट सफाई का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर भी पास कर दिया है। सफाई कार्य में ठेकेदार किसी प्रकार की गड़बड़ी न कर सके। इसलिए सफाई कार्य की मानीट¨रग ड्रोन कैमरे से कराई जाएगी। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद नहरों की सिल्ट सफाई सही तरीके होगी और टेल तक पानी भी पहुंचेगा।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 14 Nov 2018 06:51 PM (IST) Updated:Wed, 14 Nov 2018 06:51 PM (IST)
ड्रोन कैमरे रखेंगे नहरों की सफाई पर नजर
ड्रोन कैमरे रखेंगे नहरों की सफाई पर नजर

जासं, कौशांबी : किशनपुर पंप कैनाल की मुख्य माइनर व उसके रजबहा की सिल्ट सफाई का कार्य जल्द शुरू होगा। इसके लिए विभाग ने टेंडर भी पास कर दिया है। सफाई कार्य में ठेकेदार किसी प्रकार की गड़बड़ी न कर सके। इसलिए सफाई कार्य की मानीट¨रग ड्रोन कैमरे से कराई जाएगी। इस व्यवस्था के लागू होने के बाद नहरों की सिल्ट सफाई सही तरीके होगी और टेल तक पानी भी पहुंचेगा।

फतेहपुर जनपद से निकली किशनपुर पंप कैनाल से निकलने वाली मुख्य नहर व सभी माइनरों की सिल्ट सफाई के लिए विभाग ने 1.06 करोड़ का टेंडर कर दिया है। विभागीय अधिकारियों की मानें तो ठेकेदार इसी सप्ताह सफाई का कार्य शुरू कर देगा। ¨सचाई खंड कौशांबी के एक्सईएन आरके निरंजन ने बताया कि नहरों की सिल्ट सफाई के लिए टेंडर कर दिया गया है। कुल 275 किलोमीटर नहरों की सिल्ट सफाई कराई जाएगी। इसमें किशनपुर मुख्य नहर, कोरीपुर माइनर, अमीना, बेरौचा, म्योहर, कनैली, जैतपुर, सरायअकिल, अंबारी, अषाढ़ा, सोनारी, करारी, भेलखा, उदहिन, पइंसा, अगियौना माइनर शामिल हैं। संबंधित ठेकेदार को 11 दिसंबर तक नहरों की सफाई कार्य को पूरा करना होगा। सफाई कार्य सही तरीके से हो और टेल तक पानी पहुंचे। इसके मद्देनजर हो रहे सिल्ट सफाई के कार्य की गुणवत्ता ड्रोन कैमरे से परखी जाएगी। यदि किसी ठेकेदार ने सफाई कार्य में हेराफेरी की तो उसका राजफाश ड्रोन कैमरा करेगा। गड़बड़ी होने पर ठेकेदार का भुगतान रोक दिया जाएगा। साथ ही सत्यापन रिपोर्ट भेजने वाले अवर अभियंता के खिलाफ कार्रवाई भी होगी।

chat bot
आपका साथी