जनता दर्शन को संजीदा नहीं अफसर, फरियादियों को मायूसी

संसू, चायल : जनता को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं। इसके लिए शासन से अधिकारियों को

By JagranEdited By: Publish:Thu, 12 Apr 2018 08:27 PM (IST) Updated:Thu, 12 Apr 2018 08:27 PM (IST)
जनता दर्शन को संजीदा नहीं अफसर, फरियादियों को मायूसी
जनता दर्शन को संजीदा नहीं अफसर, फरियादियों को मायूसी

संसू, चायल : जनता को न्याय दिलाना सरकार की प्राथमिकता में शामिल हैं। इसके लिए शासन से अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिया गया है कि वह समय से कार्यालय में बैठक कर लोगों की समस्या को सुने और उनका निराकरण भी करें, लेकिन जिले के कुछ अधिकारी जनता दर्जन को लेकर संजीदा नहीं हैं, जिसकी वजह से फरियादियों को न्याय नहीं मिल पा रहा है।

डीएम मनीष कुमार वर्मा ने जिले के सभी अफसरों को स्पष्ट निर्देश दिया है कि वह सुबह नौ से 11 बजे तक कार्यालय में रह कर जनता की शिकायतों को सुनकर निस्तारण करे। इसके बाद भी कुछ अधिकारी निर्धारित समय पर कार्यालय नहीं पहुंच रहे हैं। इसका जीताजागता नमूना गुरुवार को चायल तहसील क्षेत्र के दो विकास खंडों में देखा गया। जागरण टीम विकास खंड नेवादा में 11 बजे पहुंची तो लेखाकार को छोड़कर कोई अधिकारी थे। इसकी वजह से कार्यालय में सन्नाटा पसरा था। शिकायतों के निस्तारण के लिए कार्यालय पहुंचे लोगों को लौटना पड़ा। इसी प्रकार 11 बजे विकास खंड अधिकारी चायल में बीडीओ स्वेता ¨सह, सहायक विकास अधिकारी चायल विश्व बंधु, लेखाकार, सहायक विकास अधिकरी नेवादा प्रमोद कुमार मिश्रा, एडीओ एसटी राजेश प्रसाद यादव,एडीओ आइएसबी शिवभवन चौधरी अनुपस्थित पाए गए। नेवादा व चायल में अधिकारी व कर्मचारी नहीं थे। तो इसकी जांच कराई जाएगी। जांच रिपोर्ट के आधार पर संबंधित कर्मचारी पर कार्रवाई की जाएगी।

हीरालाल, मुख्य विकास अधिकारी।

chat bot
आपका साथी