भरवारी में फैला डेंगू, एक की मौत

संसू, भरवारी : नगर पालिका परिषद भरवारी में डेंगू फैला हुआ है। कस्बे के आधा दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। स्थानीय इलाज से राहत न मिलने पर कुछ लोगों को इलाहाबाद की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान बुधवार को एक व्यक्ति की इलाहाबाद में मौत हो गई। सूचना के बाद भी बीमारी की रोकथाम को कस्बे में चिकित्सकों की टीम नहीं पहुंची।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 20 Sep 2018 08:50 PM (IST) Updated:Thu, 20 Sep 2018 08:50 PM (IST)
भरवारी में फैला डेंगू, एक की मौत
भरवारी में फैला डेंगू, एक की मौत

संसू, भरवारी : नगर पालिका परिषद भरवारी में डेंगू फैला हुआ है। कस्बे के आधा दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित है। स्थानीय इलाज से राहत न मिलने पर कुछ लोगों को इलाहाबाद की एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। स्वास्थ्य परीक्षण के दौरान दो लोगों में डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान बुधवार को एक व्यक्ति की इलाहाबाद में मौत हो गई। सूचना के बाद भी बीमारी की रोकथाम को कस्बे में चिकित्सकों की टीम नहीं पहुंची।

कस्बे के वार्ड 20 केशव नगर चमंधा व वार्ड 24 शहीद गुलाब सेन नगर के आधा दर्जन से अधिक लोग बुखार से पीड़ित हैं। स्थानीय लोगों की माने तो बीमारी फैलने की सूचना पीएचसी मूरतगंज प्रभारी को दी गई थी। इसके बाद भी स्वास्थ्य टीम नहीं पहुंची। केशव नगर चमंधा निवासी अशर्फी (48) को 14 सितंबर को बुखार आया। उसने स्थानीय डाक्टरों से इलाज कराया था, लेकिन राहत नहीं मिली तो परिजन 19 सितंबर को इलाहाबाद स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में भर्ती कराया था। इलाज के बाद भी हालत में सुधार नहीं हुआ और जांच के दौरान डेंगू की पुष्टि हुई। इलाज के दौरान ही रात्रि में हालत खराब हुई और मौत हो गई। इसी प्रकार वार्ड 24 के रमेश चंद सोनी (45) वर्ष व उनकी पत्नी सविता सोनी 15 दिनों से बुखार से पीड़ित हैं। इनका इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा हैं। बुधवार को डाक्टर ने जांच किया तो डेंगू की पुष्टि हुई। इसी प्रकार वार्ड 24 के

वैभव 5 वर्ष व सोनी 4 वर्ष भी बुखार से पीड़ित है। लल्ला रस्तोगी को भी 15 दिनों से बुखार से आ रहा है। कस्बे के रमेश सोनी के दरवाजे के पास बनी नाली में चल भराव रहता है। कस्बे में जल भराव की वजह से बीमारी फैल रही है। नहीं थमी बीमारी, अमिनी गांव की एक बच्ची की फिर मौत

जासं, कौशांबी : पीएचसी मूरतगंज क्षेत्र के अमिनी गांव में फैली बीमारी थमने का नाम नहीं ले रही है, जबकि स्वास्थ्य टीम गांव में लगातार पहुंचकर मरीजों को स्वास्थ्य परीक्षण कर रही है। गुरुवार को बुखार की वजह से फिर एक बच्ची की मौत हो गई। चार दिन के भीतर हुई दो मौत से गांव के लोग दहशत में हैं। अमिनी गांव में बीते एक पखवारे से मलेरिया फैला हुआ है। 16 सितंबर को इलाहाबाद में इलाज के दौरान रोशनी की मौत हुई थी। बुधवार की रात गुन्नू (सात) पुत्री प्रदीप यादव का इलाज के दौरान मौत हो गई। कई दिन से उसका इलाज इलाहाबाद की चिल्ड्रेन अस्पताल में चल रहा था। बच्ची की मौत के बाद परिजन गमजदा हैं। इस गांव में 50 से अधिक लोग बीमारी से पीड़ित हैं। सूचना के बाद बीमारी की रोकथाम के लिए स्वास्थ्य टीम हर दिन पहुंचकर गांव में पीड़ितों का इलाज कर रही है। लेकिन गांव में गंदगी के चलते राहत नहीं मिल रही है। गांव में जमे हुए पानी की निकासी के लिए कोई इंतजाम नहीं किया जा रहा है। गुरुवार को डा. एलिया, दीपकमल ¨सह, ओपी यादव मौके पर पहुंचकर लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया। जांच में सुरेंद्र ¨सह, गुलाब चंद्र, शिवकुमार, गीता देवी, उर्मिला, प्रमोद, मोहनलाल आदि बुखार से पीड़ित मिले। बीमार लोगों को दवा भी उपलब्ध कराई।

chat bot
आपका साथी