सास व बहू की मौत ने लिया मोड़, हत्या का मुकदमा

जासं, कौशांबी : सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव में आग से झुलसकर सास व बहू की मौत ने नया मोड़ ले

By JagranEdited By: Publish:Sat, 02 Feb 2019 12:10 AM (IST) Updated:Sat, 02 Feb 2019 12:10 AM (IST)
सास व बहू की मौत ने लिया मोड़, हत्या का मुकदमा
सास व बहू की मौत ने लिया मोड़, हत्या का मुकदमा

जासं, कौशांबी : सैनी कोतवाली क्षेत्र के कमालपुर गांव में आग से झुलसकर सास व बहू की मौत ने नया मोड़ ले लिया है। बेटे ने अपने पिता समेत परिवार के चार लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुए पुलिस से शिकायत की। पुलिस ने तहरीर लेकर चारों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

कमालपुर निवासी राकेश कुमार मौर्य दिल्ली में नौकरी करता है। कई माह बाद वह माह भर पहले गांव आया था। उसकी पत्नी शीला का सास कुंती देवी से आए दिन जायदाद बंटवारे को लेकर झगड़ा होता था। पांच दिन पहले ही दिल्ली गया था। 30 जनवरी की शाम सास व बहू के बीच झगड़ा हुआ। इसके बाद आग से झुलसकर दोनों की मौत हो गई। दिल्ली से लौटकर राकेश ने शुक्रवार की सुबह कोतवाली पहुंचकर जो कहानी सुनाई, उसे लेकर पुलिस कर्मी हतप्रभ रह गए। राकेश ने बताया कि उसके परिवार के लोग आए दिन पत्नी शीला को प्रताड़ित किया करते थे। राकेश पर दबाव बनाते थे कि वह शीला को छोड़ दे तो दूसरी शादी कर दी जाएगी लेकिन पति नहीं तैयार हो रहा था। इसी बात को लेकर राकेश के दिल्ली जाने के बाद पिता मैकूलाल, भाई रामसनेही, रामसेवक, भाभी नीता देवी समेत मां कुंती ने कमरे में ले जाकर पहले शीला की जमकर पिटाई की। इसके बाद उसके ऊपर मिट्टी का तेल डालकर आग लगा दिया। शीला चीखते हुए घर के बाहर निकलना चाहती थी लेकिन मां कुंती दरवाजे पर खड़ी हो गई, जिससे आग की चपेट में आकर वह भी लपटों में घिर गई और दोनों की मौत हो गई। बेटे राकेश कुमार ने अपने ही परिवार के लोगों पर हत्या का आरोप लगाया है। तहरीर लेकर केस दर्ज कर लिया गया है। मामले की जांच की जा रही है। निष्पक्ष कार्रवाई की जाएगी।

- अर्जुन ¨सह, प्रभारी निरीक्षक सैनी।

chat bot
आपका साथी