फौजी की हार्ट अटैक से मौत, अंतिम संस्कार

पुरखास कौशांबी केरल में देश की सेवा करते हुए कौशांबी के फौजी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। कौशांबी स्थित पैतृक घर पर अंतिम संस्कार किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 04 Dec 2019 02:23 AM (IST) Updated:Wed, 04 Dec 2019 06:11 AM (IST)
फौजी की हार्ट अटैक से मौत, अंतिम संस्कार
फौजी की हार्ट अटैक से मौत, अंतिम संस्कार

पुरखास, कौशांबी : केरल में देश की सेवा करते हुए कौशांबी के फौजी की हार्ट अटैक से मौत हो गई। रविवार को जवान का पाíथव शरीर गांव पहुंचा तो मातम छा गया। सेना के जवानों और अफसरों ने गारद की सलामी देने के बाद पाíथव शरीर स्वजनों के सुपुर्द किया। इसके बाद गमगीन माहौल में अंतिम संस्कार किया गया।

सरायअकिल थाना क्षेत्र के भंखदा निवासी अंबर सिंह का 35 वर्षीय बेटा दिनेश सिंह आर्मी में जेसीबी पद पर तैनात था। 4 एयर बटालियन के मेजर सूबेदार मणि प्रसाद की मानें तो रविवार की भोर करीब चार बजे दिनेश सिंह के सीने में तेज दर्द हुआ। आनन-फानन में उन्हें आर्मी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां हार्ट अटैक से मौत हो गई। इसकी जानकारी जब परिवार वालों को हुई तो मातम छा गया। आरटी फील्ड रेजीमेंट के आफसर रणजीत सिंह सात जवानों के साथ दिनेश सिंह के पाíथव शरीर को लेकर लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पहुंचे। इसके बाद आर्मी वाहन से मंगलवार को दिनेश के पैतृक गांव आए। सूचना पर थाने से कोतवाल पीके सिंह, मंझनपुर के विधायक लाल बहादुर, जिला पंचायत सदस्य प्रतिनिधि संतोष कुमार के अलावा ग्राम प्रधान बद्री निषाद मृत फौजी के घर पहुंचे। आर्मी के अफसरों ने गमगीन माहौल में मृतक दिनेश सिंह की टोपी व वर्दी को पत्नी सुनीता को सौंपा। इसके बाद आर्मी अफसरों ने अपने सात जवानों के साथ गार्ड आफ आनर दिया। बाद में पाíथव शरीर का स्वजनों ने अंतिम संस्कार किया।

chat bot
आपका साथी