बीटीसी पेपर लीक मामले में संदिग्धों से हो रही पूछताछ

जासं, कौशांबी : बीटीसी पेपर लीक मामले को लेकर पुलिस कदम-दर कदम आगे बढ़ रही है। शिक्षा विभाग से जुड़े आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों से पूछताछ के बाद दो के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। उनसे की गई बातचीत का ब्योरा पुलिस खंगाल रही है। इसके साथ ही रायबरेली के एक युवक को उठाकर उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 14 Oct 2018 08:20 PM (IST) Updated:Sun, 14 Oct 2018 08:20 PM (IST)
बीटीसी पेपर लीक मामले में संदिग्धों से हो रही पूछताछ
बीटीसी पेपर लीक मामले में संदिग्धों से हो रही पूछताछ

जासं, कौशांबी : बीटीसी पेपर लीक मामले को लेकर पुलिस कदम-दर कदम आगे बढ़ रही है। शिक्षा विभाग से जुड़े आधा दर्जन से अधिक कर्मचारियों से पूछताछ के बाद दो के मोबाइल पुलिस ने जब्त कर लिए हैं। उनसे की गई बातचीत का ब्योरा पुलिस खंगाल रही है। इसके साथ ही रायबरेली के एक युवक को उठाकर उससे भी पुलिस पूछताछ कर रही।

बीटीसी पेपर लीक मामले को लेकर क्राइम ब्रांच लगातार छापेमारी कर संदिग्धों की तलाश कर रही है। ओसा स्थित एक कॉलेज के तीन कर्मचारियों से पूछताछ के बाद पुलिस ने दो लोगों के मोबाइल जब्त किए। मोबाइल पर पेपर लीक होने से दो दिनों पहले और उसके बाद किन लोगों को बात की गई। इसको लेकर पुलिस जांच कर रही है। इसके साथ ही शिक्षा विभाग व अन्य संदिग्ध लग रहे करीब आधा दर्जन लोगों के मोबाइल सर्विलांस पर लाकर जांच की जा रही है। जिले के साथ ही क्राइम ब्रांच गैर जनपद के लोगों पर भी निगाह बनाए है। मामले को लेकर पुलिस उससे पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस के अधिकारी इस प्रकार से किसी युवक को गैर जनपद से उठाने की बात से इन्कार कर रहे हैं। क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर पवन त्रिवेदी ने बताया कि मामले को लेकर पड़ताल हो रही है। अभी वह किसी का नाम बताने की स्थिति तक नहीं पहुंचे हैं। जल्द ही कुछ साक्ष्य पुलिस को मिल सकते हैं। इसको लेकर प्रयास जारी है।

chat bot
आपका साथी