शान से फहराया तिरंगा, मनाया आजादी का जश्न

जागरण टीम, कौशांबी : देश की आजादी का जश्न बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले के सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों समेत निजी संस्थानों स्कूल-कॉलेजों में गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही शहीदों को नमन किया गया। स्कूल, कॉलेजों समेत जगह-जगह रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 16 Aug 2018 07:27 PM (IST) Updated:Thu, 16 Aug 2018 07:27 PM (IST)
शान से फहराया तिरंगा, मनाया आजादी का जश्न
शान से फहराया तिरंगा, मनाया आजादी का जश्न

जागरण टीम, कौशांबी : देश की आजादी का जश्न बुधवार को धूमधाम से मनाया गया। जिले के सरकारी व अर्ध सरकारी कार्यालयों समेत निजी संस्थानों स्कूल-कॉलेजों में गर्व के साथ राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया। साथ ही शहीदों को नमन किया गया। स्कूल, कॉलेजों समेत जगह-जगह रंगारंग व सांस्कृतिक कार्यक्रम हुए।

सुबह सात बजे से ही प्रमुख स्थानों पर देशभक्ति गीत लाउडस्पीकर से गूंजते रहे। जनपद न्यायालय में जिला जज प्रमोद कुमार ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया। उन्होंने बताया कि देश के वीर सपूतों ने देश को आजाद कराने के लिए अपनी जान गवां दी थी। इस आजादी को सभालने के जरूरत है। साथ ही उनके बलिदान को समाज के हर व्यक्ति को याद रखना चाहिए। इसी प्रकार एसपी कार्यालय में पुलिस अधीक्षक प्रदीप कुमार गुप्ता, सीएमओ कार्यालय में मुख्य चिकित्साधिकारी डा. पीएन चतुर्वेदी, परिवहन कार्यालय पर एआरटीओ शंकर जी ¨सह, मंझनपुर तहसील में एसडीएम अनिल चतुर्वेदी ने पौधरोपण किया।

टेंवा स्थित पुलिस लाइन में एसपी प्रदीप कुमार गुप्ता सुबह आठ बजे ध्वजारोहण किया। इसके बाद एसपी ने वहां पर मौजूद पुलिस कर्मियों को सही तरीके से समाज की सुरक्षा करने के लिए पाठ पढ़ाया। जिला कारागार में जेल अधीक्षक बीएस मुकुंद ने ध्वजारोहण किया। जिला स्टेडियम में जिला क्रीड़ा अधिकारी ने ध्वाजा रोहण किया गया। आइटीआइ स्कूल टेंवा प्रधानाचार्य एमएम शुक्ला, जवाहर नवोदय विद्यालय में प्राचार्य ओएन त्रिपाठी। पूर्व माध्यमिक विद्यालय गौसपुर टिकरी में रामभाष्कर प्रधानाध्यापक, ब्रिलियंस इंटर नेशनल स्कूल में सोनम उपाध्याय ने ध्वाजारोहण किया। पिपरी के काठगांव स्थित जामिया हाबिया फैजुलुलूम मदरसा में शाने शौकत से वालिब युसुफ उसमानी ने तिरंगा फहराया।

पुरखास में विद्याभारती पब्लिक स्कूल इमलीगांव में बड़े उल्लास के साथ मनाया गया। स्वतंत्रता दिवस ध्वजारोहण विद्यालय के प्रबंधक श्रीप्रकाश शुक्ला ने किया व बच्चों ने राष्ट्रीय गीत प्रस्तुत कर लोगो का मन मोह लिया। पंडित रामयश पांडेय स्मारक इंटर कॉलेज इमलीगांव में भी प्रबंधक मुन्ना पांडेय ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर धर्मेंद्र पांडेय आदि लोग मौजूद रहे। ब्रह्मचारी इंटर कॉलेज तिल्हापुर मे प्रधानाचार्य नारायण प्रसाद शुक्ला ने ध्वजारोहण करके विद्यालय परिसर में पौधरोपण किया।

भरवारी स्थित नगरपालिका परिषद कार्यालय में अधिशाषी अधिकारी गिरीश चंद्र, सरस्वती बाल विद्यालय जू. हा. स्कूल में राजेश ¨सह गौतम, जीवनदीप अस्पताल में डा. ओपी गुप्ता, ननकी देवी जूनियर हाई स्कूल में प्रांशू, केपीएस कॉलेज में देव बाबू, एन डी कांवेंट में सपना गुप्ता, बीआरसी मूरतगंज कार्यालय पर खंड शिक्षा अधिकारी रमेश चंद्र पटेल, पूर्व सैनिक कार्यालय पर अध्यक्ष मदन ¨सह, पूर्व माध्यमिक विद्यालय मोहम्मदपुर असवां में प्रधानाध्यापिक पंचवटी पाण्डेय, इस अवसर पर बच्चों द्वारा राष्ट्रीय कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। प्राथमिक विद्यालय परसरा में प्रधानाध्यापक रवींद्र मिश्रा, हुबलाल इंटर कॉलेज में प्रबंधक वीरेंद्र कुमार केसरवानी, कौशाम्बी इंडेन गैस पर उमा केसरवानी, बाबा टीवीएस एजेंसी पर अमित केसरवानी, हीरो एजेंसी पर रजनीश केसरवानी, पुलिस चौकी भरवारी पर मनोज उपाध्याय, टोल प्लाजा कोखराज पर मैनेजर आरएल पाटीदार, वाणी सनराइज पब्लिक स्कूल पर प्रबंधक ज्योति, पुलिस चौकी ¨सघिया पर अवधेश कुमार, भवंस मेहता विद्याश्रम पर निदेशक राम नरेश त्रिपाठी, भवंस मेहता महाविद्यालय पर रूबी चौधरी, पशु अस्पताल पर डॉ राहुल राज, रेलवे स्टेशन भरवारी पर स्टेशन अधीक्षक गजेन्द्र पाल ¨सह, कस्तूरबा गांधी कन्या इंटर कॉलेज पर विद्यालय की प्रधानाचार्य नीलम, सेवा सदन अस्पताल पर डॉ प्रेम प्रकाश शर्मा, वाणिज्य कर कार्यालय पर वाणिज्य अधिकारी रिकेश ¨सह ने झंडारोहण किया।

chat bot
आपका साथी