यात्री किराया में कालाबाजारी, ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई

टेवां कोरोना संक्रमण के चलते दवाओं व ऑक्सीजन की कालाबाजारी का मामला कई बार सुर्खियो

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 10:04 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 10:04 PM (IST)
यात्री किराया में कालाबाजारी, ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई
यात्री किराया में कालाबाजारी, ट्रैफिक पुलिस ने की कार्रवाई

टेवां : कोरोना संक्रमण के चलते दवाओं व ऑक्सीजन की कालाबाजारी का मामला कई बार सुर्खियों में आया। अब कोरोना क‌र्फ्यू का फायदा उठाकर सवारी वाहन के चालक यात्रियों का आर्थिक शोषण कर रहे हैं। मनमाना व अधिक किराया वसूलने की मिली जानकारी को संज्ञान में लेते हुए ट्रैफिक पुलिस ने रविवार को 10 तिपहिया वाहनों का चालान किया। इसके अलावा सभी गाड़ियों में निर्धारित किराया की सूची भी चस्पा कराई। ट्रैफिक पुलिस की इस कार्रवाई से वाहन चालकों में हलचल रही।

कोरोना क‌र्फ्यू के चलते अधिकतर प्राइवेट वाहनों का आवागमन ठप पड़ा हुआ है। ऐसे में तिपहिया वाहन व ई-रिक्शा के चालक यात्रियों से मनमाना किराया वसूल कर रहे हैं। काफी दिनों से वाहन चालकों के चल रहे इस खेल की शिकायत उच्चाधिकारियों तक पहुंची तो उन्होंने इसे गंभीरता से लिया। एसपी अभिनंदन के निर्देश पर रविवार को यातायात निरीक्षक रवींद्र त्रिपाठी ने अपनी टीम के साथ जिले के विभिन्न चौराहा व बाजारों में वाहन चेकिग अभियान चलाया। टीआइ के मुताबिक कई वाहनों में मनमाना किराया की रेट लिस्ट चिपकी मिली। उसे हटवाते हुए निर्धारित व उचित किराए की लिपट चिपकवाई। इसके अलावा मनमाना किराया वसूलने वाले वाहनों का चालान भी किया। यातायात निरीक्षक ने बताया कि वाहनों में चिपकाए गए किराया लिस्ट में ट्रैफिक पुलिस का मोबाइल नंबर भी अंकित है। यदि अधिक किराया कोई चालक लेता है तो इसकी शिकायत उस मोबाइल नंबर पर कर सकते हैं। वाहन चोरों के गैंग के सदस्यों की तलाश में दबिश : कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गैंग के एक सदस्य को शनिवार को गिरफ्तार करने के बाद रविवार को उसके साथियों की तलाश में कई जगह दबिश दी। शनिवार को ईदगाह के पास चौकी प्रभारी गौरव सिंह ने आकाश कुमार शुक्ला निवासी लोटिया थाना मंझनपुर जनपद कौशांबी को गिरफ्तार किया था। उसके पास से चोरी की स्कूटी के साथ ही तमंचा व कारतूस बरामद किया गया था। पूछताछ में उसने अपने गैंग के सदस्यों का नाम बताया जो कौशांबी जनपद के ही रहने वाले हैं। रविवार को पुलिस ने मंझनपुर और पिपरी थाना क्षेत्र के कुछ गांवों में दबिश दी, लेकिन कोई नहीं मिला।

chat bot
आपका साथी