3.65 लाख मवेशियों को बीमारी से बचाएगा पशुपालन विभाग

जासं कौशांबी वायरस के जरिए पशुओं में फैलने वाली खुरपका व मुंहपका बीमारी से मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से शनिवार से टीकाकरण को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है। सीवीओ ने बताया कि डेढ़ माह में जनपद के तीन लाख 65 हजार मवेशियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए पशु चिकित्साधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Mar 2019 11:08 PM (IST) Updated:Thu, 14 Mar 2019 11:08 PM (IST)
3.65 लाख मवेशियों को बीमारी से बचाएगा पशुपालन विभाग
3.65 लाख मवेशियों को बीमारी से बचाएगा पशुपालन विभाग

जासं, कौशांबी : वायरस के जरिए पशुओं में फैलने वाली खुरपका व मुंहपका बीमारी से मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए पशुपालन विभाग की ओर से शनिवार से टीकाकरण को विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए विभाग ने कार्य योजना तैयार कर ली है। सीवीओ ने बताया कि डेढ़ माह में जनपद के तीन लाख 65 हजार मवेशियों का टीकाकरण किया जाएगा। इसके लिए पशु चिकित्साधिकारी व कर्मचारियों को आवश्यक निर्देश दे दिए हैं।

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी पाठक ने बताया कि वायरस के जरिए पशुओं में खुरपका व मुंहपका फैलता है। बीमारी के पीड़ित होने के बाद पशु काफी कमजोर हो जाता है। यही नहीं दुग्ध उत्पादन में भी कमी आती है। जिले के मवेशियों को सुरक्षित रखने के लिए 15 मार्च से 30 अप्रैल तक टीकाकरण का विशेष अभियान चलाया जाएगा। इसके लिए इसके लिए कर्मचारियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कहा कि पशुधन प्रसार अधिकारी व पैरावेट गांव- गांव पहुंचकर पशुपालकों से संपर्क कर मवेशियों का टीकाकरण करेंगे। नियमित चलने वाले अभियान की मानिटरिग भी पशु चिकित्सा अधिकारियों द्वारा की जाएगी। यदि किसी कर्मचारी ने अभियान में शिथिलता बरती तो उसके खिलाफ कार्रवाई होना तय है। 26 टीमों का हुआ गठन

मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर बीपी पाठक ने बताया कि टीकाकरण के लिए 26 टीमों का गठन किया गया है। जो 15 मार्च से 30 अप्रैल तक गांव का भ्रमण कर पशुपालकों से संपर्क करेंगे और मवेशियों का टीकाकरण भी करेंगी। समीक्षा के लिए सुपर विजन टीम का गठन किया गया है जिसमें पशु चिकित्सक मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी शामिल हैं। अपने क्षेत्र में भ्रमण कर नियमित टीकाकरण की जांच करेंगे। जिला कार्यालय में बैठक कर अभियान की हकीकत जानी जाएगी, जिससे लक्ष्य के सापेक्ष मवेशियों का टीकाकरण किया जा सके।

chat bot
आपका साथी