उद्यान विभाग के एक अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप

जिले में उद्यान विभाग में तैनात एक अधिकारी पर उनकी बहू ने दहेज उत्पीड़न के साथ छेड़खानी करने

By JagranEdited By: Publish:Fri, 25 Sep 2020 11:52 PM (IST) Updated:Sat, 26 Sep 2020 05:03 AM (IST)
उद्यान विभाग के एक अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप
उद्यान विभाग के एक अधिकारी पर छेड़खानी का आरोप

जिले में उद्यान विभाग में तैनात एक अधिकारी पर उनकी बहू ने दहेज उत्पीड़न के साथ छेड़खानी करने का आरोप लगाया है। महिला ने कानपुर में उनके खिलाफ एफआइआर भी दर्ज कराई है। मामले में शुक्रवार को जिलाधिकारी अमित कुमार सिंह से गुहार लगाते हुए आरोपित का कहीं दूर तबादला कराए जाने की मांग की है। डीएम ने प्रकरण की जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन दिया है।

कानपुर नगर के सुजानपुर दहेली निवासी महिला ने बताया कि उसकी दो साल पहले शादी हुई थी। उसके दो माह की बेटी है। विवाहिता का आरोप है कि पति नशा करते हैं। उनकी इस कमजोरी का फायदा उठाकर ससुर उससे छेड़खानी करते हैं। चार मई को पति व ससुर ने मारपीट कर घर से भगा दिया। मायके पहुंची पीड़िता ने आपबीती सुनाई। मामले में पीड़िता ने पति, ससुर, सास व ननद के खिलाफ कानपुर में 16 सितंबर को दहेज उत्पीड़न व छेड़खानी का मुकदमा दर्ज कराया। डीएम से की गई शिकायत में विवाहिता ने यह आरोप भी लगाया है कि उसके ससुर ने किसी बदमाश को उसकी हत्या की सुपारी दी है। सहेली से ससुर के बातचीत का आडियो उसके पास है। अपनी हत्या व एसिड अटैक जैसी घटना की आशंका जाहिर करते हुए पीड़िता ने डीएम से गुहार लगाई कि उनके ससुर का स्थानांतरण दूर किया जाए। मामले में आरोपित अधिकारी का कहना है कि शादी के दो साल में दो माह भी बहू ससुराल में नहीं रुकी है। बेटा ललितपुर में नौकरी करता है। मुकदमा व आरोप निराधार हैं।

chat bot
आपका साथी