गजब : निर्माण के एक पखवारे बाद उखड़ गई 96 लाख की सड़क

नगर पंचायत अजुहा में बाजार से शाखा मार्ग तक आरसीसी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने कराया। 96 लाख रुपये खर्च करके सड़क बनाई गई। 15 दिन में ही सड़क उखड़ गई है। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से की तो अधिकारी दोबारा से सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दे रहे हैं। लोगों की गाढ़ी कमाई को ठीकेदार ऐसे ही बर्बाद कर रहे हैं। अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Oct 2020 07:28 AM (IST) Updated:Tue, 27 Oct 2020 07:28 AM (IST)
गजब : निर्माण के एक पखवारे बाद उखड़ गई 96 लाख की सड़क
गजब : निर्माण के एक पखवारे बाद उखड़ गई 96 लाख की सड़क

अजुहा : नगर पंचायत अजुहा में बाजार से शाखा मार्ग तक आरसीसी सड़क का निर्माण लोक निर्माण विभाग ने कराया। 96 लाख रुपये खर्च करके सड़क बनाई गई। 15 दिन में ही सड़क उखड़ गई है। लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय विधायक से की तो अधिकारी दोबारा से सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दे रहे हैं। लोगों की गाढ़ी कमाई को ठीकेदार ऐसे ही बर्बाद कर रहे हैं। अधिकारी चुप्पी साधे बैठे हुए हैं।

अजुहा बाजार की घनी आबादी वाले हिस्से से होकर शाखा मार्ग की दूरी करीब 870 मीटर है। यहां पर आरसीसी रोड का निर्माण किया जाना है। इसके लिए लोक निर्माण विभाग ने एक ठीकेदार को टेंडर देकर काम शुरू करा दिया गया। इस सड़क का निर्माण बारिश के पूर्व हो जाना चाहिए था, लेकिन कोरोना संक्रमण के चलते निर्माण नहीं हो सका। जिससे 28 अगस्त को दोबारा काम शुरू हुआ तो मजदूरों ने काम से इन्कार कर दिया। मजदूरों ने खुद को अजुहा का होना बताने के साथ ही बालू को मिट्टी युक्त करार दिया। आरोप है कि ठीकेदार ने दूसरे मजदूरों को बुलाकर काम शुरू कर दिया। करीब 15 दिनों पहले 96 लाख की लागत से सड़क का निर्माण पूरा हो गया, जो जगह-जगह फिर से क्षतिग्रस्त हो गई। कई स्थानों पर सड़क फट भी गई है। लोगों ने इसकी शिकायत सिराथू विधायक व लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों से की है, लेकिन ध्यान नहीं दिया गया है। लोक निर्माण के अवर अभियंता व कार्य प्रभारी सुनील यादव ने बताया कि जहां पर सड़क उखड़ी है, उसकी मरम्मत करा दी जाएगी। सड़क निर्माण में गुणवत्ता के सवाल पर वह टाल मटोल करते रहे। उन्होंने गुणवत्ता को लेकर कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया।

chat bot
आपका साथी