अभियान में भूमि संबधित 74 शिकायतें निस्तारित

जासं, कौशांबी : जनपद की ग्राम पंचायतों में स्थित खलिहान, तालाबी रकबे व बंजर भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर 70 शिकायतों का निस्तारण किया। साथ ही ग्रामीणों को स्पष्ट निर्देश भी दिया गया कि वह ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा न करें।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 08:45 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 08:45 PM (IST)
अभियान में भूमि संबधित 74 शिकायतें निस्तारित
अभियान में भूमि संबधित 74 शिकायतें निस्तारित

जासं, कौशांबी : जनपद की ग्राम पंचायतों में स्थित खलिहान, तालाबी रकबे व बंजर भूमि से अतिक्रमण हटाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। राजस्व पुलिस की संयुक्त टीम ने मौके पर पहुंचकर 70 शिकायतों का निस्तारण किया। साथ ही ग्रामीणों को स्पष्ट निर्देश भी दिया गया कि वह ग्रामसभा की भूमि पर अवैध कब्जा न करें।

डीएम मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर भूमि संबंधित शिकायतों के निस्तारण के लिए शनिवार को जनपद की 24 ग्राम पंचायतों में विशेष अभियान चलाया गया। इसमें मंझनपुर कोतवाली क्षेत्र के सेहियआमद करारी, गोबरसहाई, करारी थाना क्षेत्र का भैलामकदूमपुर, गुलामीपुर, पश्चिमशरीरा थाना क्षेत्र का बड़हरी उपरहार, पूरबशरीरा कौशांबी थाना क्षेत्र के चकसतारगंज, कोसम इनाम उपरहार, महेवा घाट थाना क्षेत्र का सरसवां, ढेरहा, सरायअकिल थाना क्षेत्र के खानपुरखास, अतरसुइया, पिपरी थाना क्षेत्र के उमारावल व मुरादपुर, चरवा थाना क्षेत्र के मलाका, पूरामुफ्ती मुक्ति थाना क्षेत्र का मोहिद्दीनपुर, गौसपुर उपरहार, कोखराज थाना क्षेत्र के लोहरा व ननबई गांव, सैनी थाना क्षेत्र का रुकुनपुर व म्योहरा, पइंसा थाना क्षेत्र का कैमा व कुडरावी

गांव शामिल हैं। अभियान में सिराथू तहसील क्षेत्र के 25 शिकायत, मंझनपुर तहसील क्षेत्र के 35 व चायल तहसील क्षेत्र के 14 शिकायतों का निस्तारण किया गया।

खलिहान की जमीन पर दबंगों का कब्जा

संसू, सिराथू: तहसील सिराथू क्षेत्र के अधिकांश गांवों में सार्वजनिक भूमि, खलिहान व ग्राम सभा सहित खाद के गड्ढ़े व रास्तों की जमीनों पर दबंग अपना कब्जा जमाए हुए हैं। गांवों में हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने के लिए सरकार ने एंटी भूमाफिया टीम का गठन कर अभियान भी चलाया लेकिन इसके बाद भी सरकारी जमीनों दबंगों के चंगुल से नहीं आजाद हुई।

तहसील सिराथू क्षेत्र के चकसैनी गांव में खलिहान की भूमि पर गांव के ही दबंगों ने अवैध रुप से अपना कब्जा कर लिया है। गांव के आधा दर्जन से अधिक लोगों ने अपना खाद का गड्ढ़ा बना लिया है और सरकारी खलिहान की जमीन पर कूड़ा-कर कट डाल रहे हैं। जिसे लेकर ग्रामीणों ने कई बार उन्हें मना किया लेकिन वह गाली-गलौज करने लगते हैं। गांव के राजाराम, मुलायम ¨सह, शिवप्रताप आदि ने इसकी शिकायत जिलाधिकारी कौशांबी से करते हुए सरकारी भूमि खाली कराए जाने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी