गरीब आदमी को पकड़ा दिया 61 हजार रुपये का बिल

सिराथू तहसील के ननमई गांव में एक व्यक्ति के घरेलू कनेक्शन का 61 हजार का बिल आ गया। बिल देखकर वह परेशान है। पर्ची लेकर वह बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर लगा रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Sep 2020 10:31 PM (IST) Updated:Sun, 13 Sep 2020 05:03 AM (IST)
गरीब आदमी को पकड़ा दिया 61 हजार रुपये का बिल
गरीब आदमी को पकड़ा दिया 61 हजार रुपये का बिल

सिराथू तहसील के ननमई गांव में एक व्यक्ति के घरेलू कनेक्शन का 61 हजार का बिल आ गया। बिल देखकर वह परेशान है। पर्ची लेकर वह बिजली विभाग के दफ्तर का चक्कर लगा रहा है।

ननमई निवासी अनीस अहमद पुत्र शरीफ अहमद ने 2018 में बिजली का कनेक्शन लिया था। अनीस के अनुसार उसने जनवरी 2019 तक बिल का नियमित भुगतान किया। इसके बाद उसके पास बिल नहीं आया। न कोई कर्मचारी उसके घर मीटर रीडिग के लिए ही पहुंचा। आरोप है कि 18 माह बाद सितंबर में एक कर्मचारी ने उसे 61 हजार का बिल दे दिया। इतनी बड़ी धनराशि का बिल देखकर अनीस परेशान है। बताया कि वह एक एलईडी व एक पंखा ही चलाता है। इतना बिल कैसे आया, इस बात से हैरान होकर वह बिजली विभाग के चक्कर लगा रहा है, लेकिन उसकी समस्या का समाधान करने के बजाय उसको बिल जमा करने की बात कहकर अधिकारी व कर्मचारी टरका रहे हैं। अनीस का आरोप है कि बिल में कुछ गड़बड़ी की गई है। इसे सही कराया जाए।

इस बीच पिपरी कोतवाली के तिल्हापुर मोड़ पर बिजली विभाग के अधिकारियों ने शनिवार को चेकिग अभियान चलाया। इस बीच कईयों के बिजली भार बढ़ाते हुए एक लाख से अधिक का बकाया भी वसूल किया।

अधिशासी अभियंता राजेश कुमार मौर्या के निर्देशन में उपखंड अधिकारी सराय अकिल प्रदीप सिंह, चायल उपखंड अधिकारी रूद्रेश पांडेय, अवर अभियंता महेंद्र कुमार वर्मा अपनी समस्त टीम के साथ विद्युत उपकेंद्र पेरवा के तिल्हापुर मोड़ में छापामारी की। इस दौरान 95 उपभोक्ताओं का बकाया बिल मीटर व पावर की जांच की गई। 21 उपभोक्ताओं का विद्युत भार एक किलो से दो किलो वाट में बदला गया। पांच लोगों का भार बढ़ाकर पांच केवी किया गया। छह लोग मीटर बंद कर कटिया से बिजली का प्रयोग कर रहे थे। उनके खिलाफ जुर्माने की कार्रवाई हुई। तीन के मीटर खराब मिले। 15 से अधिक लोग बकाएदार मिले। उनका कनेक्शन काट दिया गया। इस दौरान तीन लाख 53 हजार 607 रुपये की वसूली हुई।

chat bot
आपका साथी