स्नातक विधायक पद के लिए 5442 मतदाताओं ने डाला वोट

स्नातक विधायक पद के लिए मंगलवार को जनपद के 17 पोलिग बूथों पर मतदान कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच 68 पोलिग पार्टियों ने शाम पांच बजे तक 51.37 फीसद मतदान कराया। 5442 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर शाम सभी मतपेटियों को झांसी भेज दिया गया। अब वहां पर मतगणना होगी। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य अधिकारी पोलिग बूथों का भ्रमण करते रहे।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Dec 2020 10:50 PM (IST) Updated:Tue, 01 Dec 2020 10:50 PM (IST)
स्नातक विधायक पद के लिए 5442 मतदाताओं ने डाला वोट
स्नातक विधायक पद के लिए 5442 मतदाताओं ने डाला वोट

कौशांबी : स्नातक विधायक पद के लिए मंगलवार को जनपद के 17 पोलिग बूथों पर मतदान कराया गया। कड़ी सुरक्षा के बीच 68 पोलिग पार्टियों ने शाम पांच बजे तक 51.37 फीसद मतदान कराया। 5442 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। देर शाम सभी मतपेटियों को झांसी भेज दिया गया। अब वहां पर मतगणना होगी। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी समेत अन्य अधिकारी पोलिग बूथों का भ्रमण करते रहे।

इलाहाबाद-झांसी स्नातक विधान परिषद निर्वाचन क्षेत्र के लिए सुबह आठ बजे से कार्यालय क्षेत्र पंचायत मूरतगंज, नेशन इंटर कालेज भरवारी, कार्यालय क्षेत्र पंचायत सिराथू कक्ष संख्या एक व दो, कार्यालय नगर पंचायत अजुहा, सरदार वल्लभ भाई पटेल इंटर कालेज सरायअकिल, एसएवी इंटर कालेज सैनी कक्ष संख्या एक व दो, कार्यालय क्षेत्र पंचायत मंझनपुर कक्ष संख्या एक व दो, कार्यालय क्षेत्र पंचायत चायल, कार्यालय क्षेत्र पंचायत नेवादा, कार्यालय नगर पंचायत करारी, कार्यालय क्षेत्र पंचायत सरसवां कक्ष संख्या एक व दो, कार्यालय क्षेत्र पंचायत कौशांबी कक्ष संख्या एक व दो में कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान शुरू हुआ। चुनाव के लिए 10554 मतदाता बनाए गए थे। जिला निर्वाचन अधिकारी अमित कुमार सिंह ने बताया कि सुबह आठ बजे से शाम पांच बजे तक लोगों ने मतदान किया। कुल 5442 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया, जो कुल संख्या का 51.37 फीसद है। निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला निर्वाचन अधिकारी ने सरायकिल, मंझनपुर, कौशांबी व उप जिला निर्वाचन अधिकारी मनोज कुमार ने नेशनल इंटर कालेज भरवारी, विकास खंड मूरतगंज व नगर पंचायत कार्यालय अजुहा का औचक निरीक्षण किया। मतदान के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसको लेकर जिला व पुलिस प्रशासन सख्त रहा। चुनाव समाप्त होने के बाद पीठासीन अधिकारियों ने मतपेटिका को उदयन सभागार में लाकर जमा करा दिया। जिससे प्रशासन ने मंगलवार देर रात झांसी भेज दिया।

chat bot
आपका साथी