खाते में डंप 25 लाख, नहीं करा रहे सास-बहू सम्मेलन

जासं, कौशांबी : केंद्र सरकार ने सास-बहू सम्मेलन कराने के लिए चार माह पूर्व ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति के खाते में करीब 25 लाख रुपये में भेज दिया है। सीएमओ ने सीएचसी व पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजनाओं का प्रचार-प्रचार के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सास-बहू सम्मेलन कराएं। इसमें बहू के प्रति अच्छा बर्ताव करने वाली सास को सम्मानित भी किया जाए, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 25 Oct 2018 09:20 PM (IST) Updated:Thu, 25 Oct 2018 09:20 PM (IST)
खाते में डंप 25 लाख, नहीं करा रहे सास-बहू सम्मेलन
खाते में डंप 25 लाख, नहीं करा रहे सास-बहू सम्मेलन

जासं, कौशांबी : केंद्र सरकार ने सास-बहू सम्मेलन कराने के लिए चार माह पूर्व ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति के खाते में करीब 25 लाख रुपये में भेज दिया है। सीएमओ ने सीएचसी व पीएचसी प्रभारी को निर्देश दिया कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजनाओं का प्रचार-प्रचार के लिए स्वास्थ्य उपकेंद्रों में सास-बहू सम्मेलन कराएं। इसमें बहू के प्रति अच्छा बर्ताव करने वाली सास को सम्मानित भी किया जाए, लेकिन अब तक ऐसा नहीं हो सका।

राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन की योजनाओं का प्रचार-प्रसार सही तरीके से हो। सास और बहू के बीच सामंजस्य बना रहे। इसके लिए सास-बहू सम्मेलन कराने के लिए जुलाई माह में ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति के खाते में करीब 25 लाख रुपये भेजा गया था। सीएमओ के निर्देश के बाद भी सीएचसी प्रभारी, पीएचसी प्रभारी व ब्लाक कार्यक्रम प्रबंधक ने सास-बहू सम्मेलन नहीं करा रहे हैं। इससे महिलाओं को राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत संचालित योजनाओं की जानकारी व पुरस्कार नहीं मिल पा रही है। चार माह बीतने के बाद सास-बहू सम्मेलन न होने पर सीएमओ ने काफी नाराजगी जताई है। साथ ही सीएचसी व पीएचसी प्रभारियों को निर्देश भी दिया कि एक सप्ताह के भीतर वह सास-बहू सम्मेलन कराएं। यदि इसमें लापरवाही बरती गई तो संबंधी चिकित्सा प्रभारी के खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। सीएमओ के निर्देश के बाद चिकित्सकों व कर्मचारियों में हड़कंप मचा हुआ है।

-----------

164 स्वास्थ्य उपकेंद्रों में होगा सास-बहू सम्मेलन

कौशांबी : महिलाओं व बच्चों को स्वास्थ्य सुविधा देने के लिए जिले में 164 स्वास्थ्य उपकेंद बनाए गए हैं। यहां पर एएनएम की तैनाती की गई है। इन्हीं उपकेंद्रों में सास-बहू सम्मेलन कराने के लिए ग्राम स्वास्थ्य एवं पोषण समिति को 25 लाख रुपये दिया गया है। सम्मेलन के दौरान राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की योजनाओं की पड़ताल भी करनी हैं। जो बहू योजनाओं को सही तरीके से समझकर उसका अनुपालन करेगी। उन्हीं को पुरस्कार दिया जाएगा।

chat bot
आपका साथी