डूंडी बाग पाता में 20 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

जासं, कौशांबी : थाना क्षेत्र के डूंडी बाग पाता गांव के समीप मंझनपुर कोतवाली की पुलिस टीम ने एसओजी की मदद से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद कोतवाली में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय भेजा।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 28 Jan 2019 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 28 Jan 2019 12:07 AM (IST)
डूंडी बाग पाता में 20 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार
डूंडी बाग पाता में 20 किलो गांजा बरामद, तीन गिरफ्तार

जासं, कौशांबी : थाना क्षेत्र के डूंडी बाग पाता गांव के समीप मंझनपुर कोतवाली की पुलिस टीम ने एसओजी की मदद से तीन युवकों को गिरफ्तार किया। उनके पास से 20 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। पकड़े गए तीनों आरोपितों से पूछताछ के बाद कोतवाली में केस दर्ज करते हुए पुलिस ने चालान न्यायालय भेजा।

एसपी प्रदीप गुप्ता के निर्देश पर जिले की एसओजी टीम कई दिनों से गांजा तस्करों की तलाश कर रही थी। शनिवार की शाम करीब साढ़े चार बजे मंझनपुर कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक राकेश कुमार चौरसिया को मुखबिर से सूचना मिली कि तीन युवक मध्यप्रदेश के सतना शहर से गांजा लेकर कहीं बेचने जा रहे हैं। एसओजी प्रभारी विजय यादव, हेड कांस्टेबल राजेंद्र प्रसाद, कांस्टेबल जितेंद्र ¨सह, मनोज कुमार मौर्य, मनोज यादव व अभिमन्यु ¨सह की मदद से कोतवाल आरके चौरसिया ने एसआइ परमानंद यादव, हेड कांस्टेबल पल्टूराम यादव व विनोद कुमार दुबे के साथ डूडी बाग पाता स्थित नहर पुलिया के समीप पहुंचे। वहां पहले से खड़े तीन युवक पुलिस टीम को देखकर भागने लगे। पुलिस कर्मियों ने घेराबंदी कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ में तीनों ने अपनी पहचान सुनील तिवारी निवासी अंधावां महेवाघाट, गो¨वद साहू निवासी टिकरी नागी पश्चिम शरीरा, मारुति नंदन द्विवेदी उर्फ भीम अंधावां के रूप में दी। तीनों आरोपितों के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया।

chat bot
आपका साथी