जागरण की पहल पर बबुरा का तालाब मुक्त

कौशांबी। तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर एक सुखद खबर मंझनपुर तहसील के बबुरा गांव से आई है। जहां ए

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Jun 2017 11:18 PM (IST) Updated:Sun, 25 Jun 2017 11:18 PM (IST)
जागरण की पहल पर बबुरा का तालाब मुक्त
जागरण की पहल पर बबुरा का तालाब मुक्त

कौशांबी। तालाबों पर हो रहे अतिक्रमण को लेकर एक सुखद खबर मंझनपुर तहसील के बबुरा गांव से आई है। जहां एक ओर तालाब की भूमि को लोग कब्जा कर रहे। वहीं दैनिक जागरण की पहल पर बबुरा प्रधान ने तालाब की भूमि की पैमाइश शुरू करा दी। रविवार को पैमाइश में गांव में ढाई बीघे का तालाब मिल गया। अब इस तालाब की खुदाई होगी।

बबुरा गांव स्थित मस्जिद के सामने एक तालाबी भूमि थी। इसी के पास कब्रिस्तान की भूमि होने के कारण तालाब की भूमि का सीमांकन नहीं हो पा रहा था। प्रधान की मांग के बाद भी लेखपाल व अन्य अधिकारी पैमाइश के लिए नहीं आ रहे थे। दैनिक जागरण ने इस तालाब को गोद ले लिया है। इसके बाद तालाब की खुदाई को लेकर प्रयास शुरू कर दिया। शनिवार को डीएम से मामले को लेकर वार्ता की गई। रविवार डीएम मनीष कुमार वर्मा के आदेश पर लेखपाल गांव पहुंचे। ग्रामीणों के बीच जाकर कब्रिस्तान की भूमि को चिह्नित किया गया। अब तालाब की भूमि का सीमांकन कर दिया गया। ईद के बाद से तालाब की खुदाई शुरू हो जाएगी। ग्राम प्रधान सुनील मिश्र ने बताया कि तालाब की भूमि को लेकर सीमांकन के लिए काफी दिनों से प्रयास किया जा रहा था। जागरण की पहल के बाद भूमि को सीमांकन हो गया। अब तालाब खुदाई होगी।

chat bot
आपका साथी