हाईटेक पुलि¨सग में कौशांबी पुलिस पास

कौशांबी : संसाधनों की कमी और मैन पावर के अभाव से जूझ रहे पुलिस महकमे ने साबित कर दिया कि रेस का असल

By Edited By: Publish:Tue, 24 May 2016 10:53 PM (IST) Updated:Tue, 24 May 2016 10:53 PM (IST)
हाईटेक पुलि¨सग में कौशांबी पुलिस पास

कौशांबी : संसाधनों की कमी और मैन पावर के अभाव से जूझ रहे पुलिस महकमे ने साबित कर दिया कि रेस का असल घोड़ा वहीं है। ऑनलाइन मुकदमों की फी¨डग के मामले में जिले की पुलिस को पहला स्थान मिला है।

सीसीटीएनएस प्रोग्राम के तहत अब थानों में ऑन लाइन मुकदमों का पंजीकरण किया जाता है। मुकदमों में की गई विवेचना को भी ऑन लाइन किया जाता है। इसे लेकर सारे थानों को ऑनलाइन किया गया है। जिले में इसके बाद भी संसाधनों का अभाव है। पिछले दिनों रेंज स्तर पर हुई समीक्षा में संसाधन के अभाव के सारे मिथक टूट गए। रिपोर्ट में आया है कि कौशांबी पहले स्थान पर है। जबकि दूसरे स्थान पर फतेहपुर, तीसरे पर इलाहाबाद और चौथे पर इलाहाबाद रहा।

एसपी वीके मिश्र का कहना है कि जिले में संसाधन का अभाव है। इसके बाद भी पुलिस को ऑन लाइन रिपोर्ट दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। पिछले दिनों हुई समीक्षा में ऑन लाइन रिपोर्ट दर्ज करने के मामले कौशांबी को पहला स्थान मिला है।

chat bot
आपका साथी