नवीनीकरण व मानदेय को लेकर गरजे प्रेरक

कौशांबी : देश में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए लोक शिक्षा केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन केंद

By Edited By: Publish:Fri, 12 Feb 2016 12:10 AM (IST) Updated:Fri, 12 Feb 2016 12:10 AM (IST)
नवीनीकरण व मानदेय को लेकर गरजे प्रेरक

कौशांबी : देश में साक्षरता दर बढ़ाने के लिए लोक शिक्षा केंद्रों का संचालन किया जा रहा है, लेकिन केंद्रों पर तैनात प्रेरकों व ब्लाक समन्वयकों को कई माह से मानदेय नहीं दिया गया और न ही नवीनीकरण किया गया है। इससे नाराज प्रेरकों ने गुरुवार को जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया। साथ ही अतिरिक्त मजिस्ट्रेट को डीएम संबोधित ज्ञापन सौंपकर समस्या के निराकरण की मांग की।

साक्षर भारत अभियान के तहत तैनात किए गए प्रेरक व ब्लाक समन्वयकों ने दीपक मिश्रा की अगुवाई में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। इसके बाद अतिरिक्त मजिस्ट्रेट भूपेंद्र मिश्र को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया कि जुलाई वर्ष 2014 से प्रेरकों व अप्रैल 2014 से ब्लाक समन्यवकों का मानदेय नहीं दिया गया। इसके उन्हें आर्थिक तंगी से जूझना पड़ रहा है। अंजली ने बताया कि वर्ष 2014 के बाद प्रेरकों का नवीनीकरण नहीं किया। इसके बाद भी प्रेरक जनगणना व लोक शिक्षा केंद्रों पर शिक्षण का कार्य कर रहे हैं। कहा कि यदि समस्या का निराकरण न किया गया तो प्रेरक अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन करने को मजबूर होंगे। शिकायत करते समय समर ¨सह, रवि पटेल, वसीम अहमद, धमेंद्र ¨सह, सविता, रमेश आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी