बवाल व पथराव के बीच पहले चरण का मतदान संपन्न

कौशांबी : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान मंझनपुर के 192 व मूरतगंज क्षेत्र के 217 बूथों पर मतदान

By Edited By: Publish:Sat, 28 Nov 2015 11:43 PM (IST) Updated:Sat, 28 Nov 2015 11:43 PM (IST)
बवाल व पथराव के बीच पहले चरण का मतदान संपन्न

कौशांबी : पंचायत चुनाव के प्रथम चरण में मतदान मंझनपुर के 192 व मूरतगंज क्षेत्र के 217 बूथों पर मतदान कराने के लिए शुक्रवार की शाम को ही पोलिंग पार्टियां बूथों पर पहुंच गई थी। जिसकी वजह से सभी बूथों पर निर्धारित समय पर मतदान शुरू करा दिया गया था। मंझनपुर के दो व मूरतगंज के एक बूथों पर फर्जी वोट को लेकर प्रत्याशियों के समर्थकों के बीच मारपीट व पथराव किया हुआ। सूचना पर पहुंचे जोनल मजिस्ट्रेट व पुलिस अधिकारी मामले को शांत कराया।

शनिवार को प्रधान व सदस्य पद के लिए सुबह सात बजे से विकास खंड मूरतगंज व मंझनपुर की ग्राम पंचायतों में बनाए गए बूथों पर मतदान शुरू कराया गया। चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासी रौनक दिखी। सुबह से ही लोगों ने वो¨टग करने के लिए मतदान स्थलों पर लाइन लगा दी थी। बूथों में मतदाताओं की अधिक भीड़ देख कर चुनाव कर्मी भी वो¨टग का कार्य जल्दी निपटा रहे थे। विकास खंड मंझनपुर के पाता में एक दबंग के प्रत्याशी के समर्थक की पिटाई किया तो बरलाहा पोलिंग बूथ पर दो प्रत्याशयों के समर्थक आपस में भिड़ गए। बात बढ़ने पर एक दूसरे में पत्थर व ईंट फेंका। हालांकि इस घटना में कोई घायल नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे जोनल व सेक्टर मजिस्ट्रेट ने लोगों को समझाया तो वोटिंग शुरू हुई। मतदान बूथ पर बवाल करने वाले लोगों को पुलिस ने चिह्नित कर लिया है। अधिकतर बूथों पर पानी की व्यवस्था नहीं की गई। इससे मतदाताओं व कर्मचारियों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। मतदान मतदान में किसी प्रकार की गड़बड़ी न हो, इसके लिए जिला निर्वाचन अधिकारी व जोनल मजिस्ट्रेट भ्रमण करते रहे।

chat bot
आपका साथी