पांच ने छोड़ा मैदान, 152 ठोकेंगे ताल

कौशांबी : पहले चरण में मूरतगंज और मंझनपुर ब्लाक में जिला पंचायत की आठ सीटों के लिए शनिवार को नाम वाप

By Edited By: Publish:Sat, 03 Oct 2015 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 03 Oct 2015 10:16 PM (IST)
पांच ने छोड़ा मैदान, 152 ठोकेंगे ताल

कौशांबी : पहले चरण में मूरतगंज और मंझनपुर ब्लाक में जिला पंचायत की आठ सीटों के लिए शनिवार को नाम वापसी के साथ ही उम्मीदवारों की घोषणा कर दी गई। आठ सीट से दावेदारी करने वाले पांच उम्मीदवारों ने चुनाव के पहले ही मैदान छोड़ दिया। उनके नाम वापस लेने के साथ ही अब चुनाव मैदान में कुल 152 प्रत्याशी मैदान में बचे हैं।

मंझनपुर से 77 लोगों ने दावेदारी किया था। इसमें से दो लोगों ने नाम वापस ले लिया। मूरतगंज विकास खंड से भी इसी तरह 80 लोगों ने उम्मीदवारी की थी, जिसमें से तीन ने अपना पर्चा वापस ले लिया है। यहां पर नौ अक्तूबर को मतदान होना है।

पहले चरण के मतदान के लिए सात अक्तूबर से प्रचार थम जाएगा। इसके बाद न तो वाहनों का काफिला चलेगा और न ही किसी तरह का शोर होगा।

मंझनपुर ब्लाक से बीडीसी के लिए 516 लोगों ने अपनी उम्मीदवारी पेश की थी, जिसमें से 29 लोगों ने अपना पर्चा वापस ले लिया। मूरतगंज विकास खंड से 520 ने दावेदारी की थी, जिसमे से 18 लोगों ने पर्चा वापस ले लिया। यहां की तीन सीट पर निíवरोध प्रत्याशी चुन लिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी