प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

कौशांबी : सदर तहसील के सैदनपुर गांव के लोगों ने गुरुवार को प्रधान द्वारा तालाब पर कब्जे के विरोध में

By Edited By: Publish:Thu, 03 Sep 2015 11:24 PM (IST) Updated:Thu, 03 Sep 2015 11:24 PM (IST)
प्रधान के खिलाफ ग्रामीणों का प्रदर्शन

कौशांबी : सदर तहसील के सैदनपुर गांव के लोगों ने गुरुवार को प्रधान द्वारा तालाब पर कब्जे के विरोध में कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। तालाब को कब्जा मुक्त कराने की मांग की। उनका कहना है कि तालाब में कब्जा होने से गांव के लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। इस बात से गांव के लोगों में आक्रोश है।

सैदनपुर गांव के शिवमोहन, शीतल प्रसाद, हरिमोहन, बबली, ¨पटू, उमेश, रमेश, राजाराम, रंजीत व बरमदीन आदि ने गुरुवार को कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया। उनका आरोप था कि ग्राम प्रधान गांव के पास बने तालाब में कब्जा कर भवन निर्माण करा रहा है। तालाब में कब्जा होने पर गांव के बारिश का पानी निकलने का रास्ता बंद हो जाएगा। साथ ही जानवरों के सामने पेयजल संकट खड़ा हो जाएगा। शादी विवाह व अन्य अवसरों पर गांव के लोग इस तालाब की पूजा करते हैं। तालाब पर कब्जा होने से उन्हें दिक्कत होगी। ग्रामीणों ने डीएम को शिकायती पत्र देकर मामले में कार्रवाई करते हुए तालाबी को कब्जा मुक्त कराने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी