विधायक ने चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं

कौशांबी : सिराथू डाक बंगला में समाजवादी पार्टी विधान सभा की ओर से एक चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें

By Edited By: Publish:Sun, 05 Jul 2015 11:12 PM (IST) Updated:Sun, 05 Jul 2015 11:12 PM (IST)
विधायक ने चौपाल लगाकर सुनीं समस्याएं

कौशांबी : सिराथू डाक बंगला में समाजवादी पार्टी विधान सभा की ओर से एक चौपाल का आयोजन किया गया। इसमें क्षेत्रीय विधायक वाचस्पति ने लोगों की समस्याएं सुनीं और उसके निराकरण का आश्वासन दिया।

विधायक वाचस्पति के साथ एसडीएम सिराथू लालचंद्र मिश्रा, प्रभारी कोतवाल श्री प्रकाश यादव, चौकी प्रभारी तपेश मिश्रा, बिजली विभाग के अधिकारियों की मौजूदगी में जनता से जुड़ी समस्याओं को सुना और विभागवार निस्तारण के लिए पत्र लिखा।पांच शिकायतों का आपसी समझौता कर मौके पर ही निस्तारित करा दिया। चौपाल में मुख्य रूप से पानी का मुद्दा छाया रहा। रामपुर धमावां के दर्जनों लोगों ने जल निगम जेई सिराथू की शिकायत की। ओमप्रकाश, राजू व श्याम लाल ने बताया कि जेई की उदासीनता के चलते विधायक कोटा से पास हैंडपंप नहीं लग पा रहे हैं। विधायक ने शिकायतकर्ताओं को आश्वासन दिया कि जल्द ही जेई के खिलाफ कार्रवाई होगी। लोगों ने यह भी बताया कि हैंडपंप सर्वे के नाम पर घटमापुर में तैनात कर्मी सुविधा शुल्क की उगाही कर रहा है। यह सुनते ही विधायक का पारा गर्म हो गया और उन्होंने कहा कि ऐसे कर्मियों को जल्द गैर जनपद का रास्ता दिखाया जाएगा। समाजवादी पेंशन, वृद्धा पेंशन व सोलर लाइट पर विधान सभा अध्यक्ष रमेश यादव ने सुझाव रखे। विधायक ने समस्याओं को जल्द निस्तारण कराए जाने की बात कही। सपा नेता अशर्फी लाल शास्त्री ने कहा कि सपा सरकार हर मुद्दे पर संवेदनशील है, लेकिन तहसील क्षेत्र के कुछ अधिकारियों की शिकायतें आ रही हैं। वह अपनी आदत में जल्द सुधार लाएं नहीं तो कार्रवाई के लिए तैयार रहें।जिला सचिव दिलीप यादव की अगुवाई में दर्जनों कार्यकर्ता बीडीओ कड़ा व लोंहदा के ग्राम विकास अधिकारी के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और विधायक से लोंहदा गांव में तैनात पंचायत सचिव को निलंबित कर लोहिया गांव की संपूर्ण जांच कराई जाए। उन्होंने आवास के नाम पर काफी धन उगाही का आरोप लगाया है। चौपाल में भैयालाल पाल, आशीष पासी, गुड्डू ¨सह, रोहित यादव, नियाज उद्दीन, महेंद्र शुक्ला, सुरेश यादव, राम विशाल पटेल, मंसूर अली, जितेंद्र यादव, राजेश तिवारी व सिराजुल हक आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी