सूखा व बाढ़ से निपटने को डीएम ने मांगी कार्ययोजना

कौशांबी : सूबे की सरकार सूखा व बाढ़ से निपटने के लिए कार्ययोजना जिला प्रशासन से तलब की है। शासन के न

By Edited By: Publish:Mon, 27 Apr 2015 11:55 PM (IST) Updated:Mon, 27 Apr 2015 11:55 PM (IST)
सूखा व बाढ़ से निपटने को डीएम ने मांगी कार्ययोजना

कौशांबी : सूबे की सरकार सूखा व बाढ़ से निपटने के लिए कार्ययोजना जिला प्रशासन से तलब की है। शासन के निर्देश पर डीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में अधिकारियों के साथ बैठक कर सूखा व बाढ़ से बचाव के लिए कार्ययोजना मांगा।

सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम राजमणि यादव की अध्यक्षता में एक बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें उन्होंने ¨सचाई नहर, राजकीय नलकूप के एक्सईएन व मुख्य पशु चिकित्साधिकारी को निर्देश दिया कि यदि सूखा की स्थिति आ जाए तो उससे कैसे निपटना होगा। इसकी कार्ययोजना एक सप्ताह के भीतर दी जाए। इसी प्रकार उप जिलाधिकारियों, खंड विकास अधिकारी व अपर मुख्य अधिकारी से बाढ़ से निपटने की कार्ययोजना तलब की गई है। डीएम ने मुख्य रूप से पशु चिकित्साधिकारी डा. एसपी पांडेय को निर्देशित किया कि सूखे की स्थिति में मवेशियों के चारा का पूरा इंतजाम करने की कार्ययोजना तैयार की जाए। बैठक में अपर जिलाधिकारी रामसूरत पांडेय, सदर एसडीएम नरेंद्र बहादुर, चायल एसडीएम रजनीश मिश्र, सिराथू एसडीएम जेएल श्रीवास्तव आदि मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी