बीडीओ व एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि

कौशांबी : सिराथू विकास खंड क्षेत्र के अपात्र व्यक्तियों को लोहिया आवास निर्माण की स्वीकृति देना बीडी

By Edited By: Publish:Sat, 20 Dec 2014 07:04 PM (IST) Updated:Sat, 20 Dec 2014 07:04 PM (IST)
बीडीओ व एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि

कौशांबी : सिराथू विकास खंड क्षेत्र के अपात्र व्यक्तियों को लोहिया आवास निर्माण की स्वीकृति देना बीडीओ व एडीओ पंचायत को महंगा पड़ा। जांच रिपोर्ट के दौरान गड़बड़ी का खुलासा होने से नाराज सीडीओ ने सिराथू के तत्कालीन बीडीओ व एडीओ पंचायत को प्रतिकूल प्रविष्टि दी है।

सिराथू विकास खंड क्षेत्र के तीन लोहिया गांवों में कई अपात्रों को आवासीय सुविधा उपलब्ध कराने की संस्तुति खंड विकास अधिकारी व कर्मचारियों के स्तर से की गई है। इसमें अफजलपुरवारी, बड़नपुर कादीपुर इचौली आदि शामिल है। जांच के बाद आवास आवंटन में गड़बड़ी होने पर मुख्य विकास अधिकारी भोलानाथ मिश्र ने नाराजगी जताई। साथ ही तत्कालीन खंड विकास अधिकारी कमलेश कुमार व एडीओ पंचायत राजेंद्र कुमार ¨सह को प्रतिकूल प्रविष्टि दी। सीडीओ ने अपात्रों का चयन किस आधार पर किया गया है, इसका जवाब भी मांगा है।

chat bot
आपका साथी