समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने किया मंथन

कौशांबी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय में संपन्न हुई।

By Edited By: Publish:Tue, 25 Nov 2014 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 25 Nov 2014 08:01 PM (IST)
समस्याओं को लेकर शिक्षकों ने किया मंथन

कौशांबी : उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की मासिक बैठक मंगलवार को जिला मुख्यालय में संपन्न हुई। जिसमें शिक्षकों ने समस्याओं को लेकर चर्चा की और आठ सूत्रीय मांगों का ज्ञापन जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी को सौंपा।

जिलाध्यक्ष मुलायम ¨सह यादव ने कहाकि शिक्षा समाज सेवा का कार्य है। शिक्षकों की आयकर कटौती बंद होनी चाहिए। वर्ष 2013-14 के बोनस के साथ ही शिक्षकों को 10 फीसद महंगाई भत्ता व एरियर का शीघ्र भुगतान किया जाए। कहाकि ऐसे तमाम शिक्षक हैं जिन्होंने बीमारी व शादी के लिए ऋण लेने के लिए आवेदन किया है। उनकी पत्रावली में लेखाधिकारी हस्ताक्षर नहीं कर रहे हैं। सरसवां ब्लाक अध्यक्ष अनिल ¨सह ने कहाकि एक प्रधानाध्यापिका के साथ प्रधान पुत्र व उसके साथियों ने अभद्रता की थी। जिसकी जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी गई। इसके बाद भी अभी तक मामले में कोई कार्रवाई नहीं हुई है। कौशांबी ब्लाक अध्यक्ष ध्यान ¨सह ने कहाकि विद्यालय में छात्र उपस्थिति कम होने पर शिक्षकों को दोषी मानकर उनका वेतन वृद्धि रोकना गलत है। इसी तरह निरीक्षण के दौरान बिना शिक्षक का मत जाने एकतरफा कार्रवाई करना शिक्षकों के साथ अन्याय है। मा. सर्वोच न्यायालय ने भी इस मामले में शिक्षकों का पक्ष जानने का निर्देश दिया है। ईश्वर शरण ¨सह ने कहाकि पूर्व माध्यमिक व प्राथमिक विद्यालय में सहायक अध्यापक व प्रधानाध्यापकों के तमाम पद खाली हैं। इसके बाद भी अभी तक रिक्त पदों पर पदोन्नति नहीं दी गई। उपस्थिति बढ़ाने के लिए अभिभावकों की जिम्मेदारी तय की जानी चाहिए। विभागीय बैठक को इस बात को रखा जाए। इस मौके पर रमेश ¨सह, राम बाबू दिवाकर, अशोक द्विवेदी, विनोद ¨सह, विनय ¨सह, रवींद्र ¨सह, इकबाल अहमद, महेंद्र ¨सह व रामलाल आदि विभागीय शिक्षक मौजूद रहें।

chat bot
आपका साथी