कौशांबी में मासूम में दिखे पोलियो के लक्षण

जागरण संवाददाता,कौशांबी : दोआबा में राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान को तगड़ा झटका लगा है। सराय

By Edited By: Publish:Mon, 24 Nov 2014 08:47 PM (IST) Updated:Mon, 24 Nov 2014 08:47 PM (IST)
कौशांबी में मासूम में दिखे पोलियो के लक्षण

जागरण संवाददाता,कौशांबी : दोआबा में राष्ट्रीय कार्यक्रम पल्स पोलियो अभियान को तगड़ा झटका लगा है। सरायअकिल के पुरखास गांव के एक आठ माह के बच्चे में पोलियो के लक्षण दिखने से परिजनों के साथ स्वास्थ्य विभाग में बेचैनी है। सीएमओ के निर्देश पर चिकित्सकों की टीम ने बच्चे की जांच पड़ताल की, लक्षण दिखने पर सीएमओ ने डब्लयूएचओ में केस दर्ज करा दिया है। साथ ही स्टूल टेस्ट की कार्रवाई शुरू करा दी है।

सरायअकिल के पुरखास निवासी मोहम्मद हासिम के आठ माह के पुत्र मोहम्मद समीर की दो दिन पहले तबियत खराब हो गई। इसके बाद उसका एक हाथ और एक पैर झूल गया। दोनों अंग काम नहीं कर रहे हैं। हाथ व पैर कमजोर हो गए हैं। इसकी जानकारी मनौरी के चिकित्सक डा. एचएल मिश्र ने स्वास्थ्य विभाग को दी। सीएमओ राजकुमार मिश्र ने मामले को गंभीरता से लेते हुए डॉक्टरों की टीम भेजी। एएनएम पुष्पलता व चिकित्सक राजेश व अन्य लोग पहुंचे। मोहम्मद हासिम से मिले, इसके बाद समीर का परीक्षण किया। समीर में पल्स पोलियो के लक्षण दिखे। इसकी सूचना डाक्टरों ने सीएमओ को दी। सीएमओ ने इसकी जानकारी डब्लयूएचओ को दी, साथ ही केस भी रजिस्टर्ड कराया। इस संबंध में सीएमओ का कहना है कि बच्चे में पोलियो के लक्षण दिखे हैं। उसका स्टूल टेस्ट कराया जा रहा है। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही सही जानकारी होगी कि बच्चे को पोलियो हुआ है या नहीं।

chat bot
आपका साथी