धूमधाम से निकली बजरंगबली की शोभायात्रा

करारी, कौशांबी : हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों ने मंदिर में केक काटा। कस्बे के लोगों ने शोभायात्रा

By Edited By: Publish:Thu, 23 Oct 2014 06:33 PM (IST) Updated:Thu, 23 Oct 2014 06:33 PM (IST)
धूमधाम से निकली बजरंगबली की शोभायात्रा

करारी, कौशांबी : हनुमान जयंती के अवसर पर भक्तों ने मंदिर में केक काटा। कस्बे के लोगों ने शोभायात्रा निकाल कर हनुमान जी से सुख-समृद्धि व लोक कल्याण के लिए कामना की।

करारी कस्बे के नगर पंचायत कार्यालय परिसर में स्थित संकट मोचन हनुमान मंदिर में बुधवार की रात भक्तों ने धूमधाम से पवनपुत्र हनुमान जी का जन्मदिन मनाया। पूरे दिन मंदिर में भजन कीर्तन का कार्यक्रम चलता रहा। देर शाम अभिषेक तिवारी व अन्य भक्तों ने एक विशाल केक काटकर रामभक्त हनुमान के नाम का जयकारा लगाया। भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर लोगों के कल्याण की कामना की। सोनू जायसवाल, रिशू मोदनवाल, अमित चौरसिया, पप्पी केसरवानी, पंकज शर्मा आदि ने बताया कि श्री हनुमान भगवान शिव के 11वें रुद्र अवतार हैं। भगवान राम के प्रिय हैं। इन्होंने सीता माता की खोज में श्रीराम का साथ दिया था। माता सीता ने एक बार उनसे कहा था कि सिंदूर श्रीराम को बहुत पसंद है। इसके बाद उन्होंने पूरे शरीर को सिंदूर से रंग लिया था। यही कारण है कि आज भी श्री हनुमान की मूर्ति को सिंदूर चढ़ाया जाता है। हनुमान जी की शोभायात्रा पूरे कस्बे में भ्रमण किया। जगह-जगह पर भक्तों ने प्रभु की पूजा-अर्चना की और प्रसाद भी बांटा गया।

chat bot
आपका साथी