एजीएम परिवार का आखिरी दीपक भी बुझा

वाराणसी एवं कानपुर के ध्यानार्थ.. कौशांबी : हंडिया-कोखराज हाईवे पर सिहोरी पुल के पास मंगलवार की भो

By Edited By: Publish:Wed, 22 Oct 2014 10:14 PM (IST) Updated:Wed, 22 Oct 2014 10:14 PM (IST)
एजीएम परिवार का आखिरी दीपक भी बुझा

वाराणसी एवं कानपुर के ध्यानार्थ..

कौशांबी : हंडिया-कोखराज हाईवे पर सिहोरी पुल के पास मंगलवार की भोर हुए हादसे में एजीएम, उनकी पत्‍‌नी व बड़े बेटे की मौत हो गई थी। जबकि एजीएम के साढू, साली व उनके छोटे बेटे का इलाज इलाहाबाद में चल रहा था। मंगलवार की रात इलाज के दौरान एजीएम के छोटे बेटे ने भी दम तोड़ दिया। हादसे में एजीएम का पूरा वंश खत्म हो गया है।

वाराणसी के शिवपुर थाना क्षेत्र के बसई लालपुर निवासी संदीप श्रीवास्तव कानपुर के एक साबुन फैक्ट्री में एजीएम थे। रविवार को उनकी सास का निधन हो गया था। वह परिवार समेत अंतिम संस्कार में शामिल होने बनारस गए थे। सोमवार की रात करीब दस बजे वह कार से पत्‍‌नी संयोगिता, बेटे तन्मय और शौर्य और साढ़ू अमित निगम व साली स्वेता निगम के साथ कानपुर के लिए लौट रहे थे। कार संदीप श्रीवास्तव ही चला रहे थे। मंगलवार की भोर हंडिया-कोखराज हाईवे पर सिहोरी पुल के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई। हादसे में संयोगिता की मौके पर ही मौत हो गई थी, जबकि संदीप व बेटे तन्मय ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया था। हादसे में घायल छोटे बेटे शौर्य, साढ़ू अमित निगम व साली स्वेता को इलाहाबाद के एसआरएन अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत गंभीर होने के कारण बेटे शौर्य को इलाहाबाद के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान मंगलवार की रात उसने भी दम तोड़ दिया। शौर्य की मौत के साथ संदीप के कुल का आखिरी दीपक भी बुझ गया। दीपावली पर्व से पहले संदीप का वंश इस दर्दनाक हादसे में खत्म हो गया।

chat bot
आपका साथी