40 अफसरों के इंतजार में बैठे रहे डीएम, मांगा जवाब

कौशांबी : सिराथू में मंगलवार को जिलास्तरीय तहसील दिवस में अफसरों ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं

By Edited By: Publish:Tue, 21 Oct 2014 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 21 Oct 2014 08:19 PM (IST)
40 अफसरों के इंतजार में बैठे रहे डीएम, मांगा जवाब

कौशांबी : सिराथू में मंगलवार को जिलास्तरीय तहसील दिवस में अफसरों ने लापरवाही की सारी हदें पार कर दीं। डीएम निर्धारित समय पर पहुंचे, लेकिन मातहत अफसर गायब थे। 40 अफसरों का डीएम को इंतजार करना पड़ा। अफसरों की उदासीनता व लापरवाही पर डीएम का पारा आखिरकार गरम ही हो गया। नाराजगी जताते हुए सभी से जवाब तलब कर लिया गया है। तहसील दिवस में 297 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई। इनमें से 18 शिकायतों का ही निस्तारण हो सका।

जिलाधिकारी राजमणि यादव व पुलिस अधीक्षक आरके पांडेय की देखरेख में सिराथू का तहसील दिवस आयोजित किया गया। जिलाधिकारी ठीक 10 बजे तहसील दिवस में पहुंच गए, लेकिन अधिकारी नहीं पहुंच सके। 20 मिनट इंतजार करने के बाद 40 अधिकारियों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई। इस पर डीएम ने नाराजगी जताई है और संबंधित अधिकारियों से समय से उपस्थित न होने का कारण पूछा है। सिराथू के तहसील दिवस में 202 लोगों ने अपनी शिकायतें दर्ज कराई है। डीएम व एसपी ने मौके पर 12 शिकायतों का निस्तारण कर दिया। शेष शिकायतों के निस्तारण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया है। चायल का तहसील दिवस एसडीएम रजनीश मिश्र की मौजूदगी में संपन्न हुआ। इसमें 50 लोगों ने शिकायत दर्ज कराई, मौके पर 6 शिकायतों का निस्तारण कर दिया गया। मंझनपुर का तहसील दिवस एसडीएम नरेंद्र बहादुर की देखरेख में संपन्न हुआ। इसमें 45 लोगों ने शिकायतें दर्ज कराई लेकिन एक भी शिकायतें को निस्तारण नहीं हो सका।

---------

किन अधिकारियों से मांगा गया जवाब

कौशांबी : जिला स्तरीय तहसील दिवस में देर से पहुंचने की वजह से जिलाधिकारियों ने जिन अधिकारियों से जवाब मांगा है। उनमें एसपी आरके पांडेय, अपर पुलिस अधीक्षक अनिल सिंह , डीडीओ, उप निदेशक कृषि, जिला पूर्ति अधिकारी एके सिंह, डीपीआरओ आरके भारती, मुख्य कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पारस नाथ, जिला सेवायोजन मणि मोहन मिश्रा, जिला विकलांग कल्याण अधिकारी समेत कई अधिकारी शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी