कृषि विभाग के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा

By Edited By: Publish:Tue, 26 Aug 2014 08:50 PM (IST) Updated:Tue, 26 Aug 2014 08:50 PM (IST)
कृषि विभाग के खिलाफ व्यापारियों ने खोला मोर्चा

कौशांबी : उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल के प्रदेश महामंत्री की अगुवाई में मंगलवार को कीटनाशक व उर्वरक विक्रेताओं ने प्रदर्शन किया। इसके बाद अधिकारियों को ज्ञापन देकर कृषि विभाग के अधिकारियों के खिलाफ उत्पीड़न का आरोप लगाया।

प्रदेश महामंत्री रमेश अग्रहरि ने सीडीओ को ज्ञापन सौंपते हुए बताया कि कृषि विभाग के अधिकारी व कर्मचारी बेलगाम हो गए हैं। बीज , कीटनाशक व उर्वरक बेचने वाले व्यापारियों का उत्पीड़न किया जा रहा है। बताया कि सेंपुल के नाम पर दुकानदार से रुपया मांगा जाता है। लाइसेंस नवीनीकरण के लिए निर्धारित शुल्क 151 रुपये न लेकर चार हजार रुपये की मांग की जाती है। हाल ही में व्यापारियों को धौंस दी गई कि लखनऊ से टीम आने वाली है। इसलिए सभी दुकानदार दस-दस हजार रुपये दें। न देने पर उन्हें धमकी दी गई। प्रदेश महामंत्री ने ज्ञापन देते हुए मामले में कार्रवाई की मांग की। सीडीओ ने कार्रवाई कराने का आश्वासन दिया है। इस मौके पर व्यापारी नरोत्तम दास केशरवानी, कृष्ण देव कुशवाहा, अजय त्रिपाठी, प्रदीप जायसवाल, मनोज अग्रहरि, प्रवेश केशरवानी, जवाहर कुशवाहा, ओम प्रकाश अग्रहरि, महबूब आदि लोग रहे।

chat bot
आपका साथी