लोकतंत्र की मजबूती को करना होगा मतदान

By Edited By: Publish:Mon, 14 Apr 2014 07:55 PM (IST) Updated:Mon, 14 Apr 2014 07:55 PM (IST)
लोकतंत्र की मजबूती को करना होगा मतदान

कौशांबी : वर्ष 2009 में हुए लोक सभा चुनाव में कौशांबी संसदीय सीट में मतदान प्रतिशत काफी कम था। इसको मद्देनजर रखते हुए इस बार के लोकसभा में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए मतदाताओं को जागरूक किया जा रहा है। सोमवार को विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रम आयोजित कर वोट देने की अपील की गई।

चायल विधान सभा क्षेत्र के दया मॉडर्न कॉलेज में मतदाता जागरूकता गोष्ठी आयोजित की गई। इस दौरान उपस्थित महिलाओं व पुरुषों को संबोधित करते हुए क्षेत्राधिकारी चायल आलोक मिश्रा ने बताया कि अच्छी तरह से विचार करके मतदान करें। किसी के दबाव में न आए। यदि कोई व्यक्ति दबाव बनाता है तो इसकी शिकायत पुलिस से करें, जिससे निष्पक्ष चुनाव संपन्न कराया जा सके। उन्होंने कहा कि 7 मई को चायल क्षेत्र के सभी मतदान स्थलों पर पुलिस फोर्स तैनात रहेगी। कड़ी सुरक्षा के बीच मतदान होगा। महिला थाने की थानाध्यक्ष सीमा सिंह ने कहा कि लोकतंत्र की मजबूती के लिए लोक सभा चुनाव में सभी लोगों को मतदान करना होगा। उन्होंने महिलाओं का आह्वान किया कि वे बढ़-चढ़कर मतदान करें। इस दौरान एसडीएम वंदना त्रिपाठी, पूरामुफ्ती थानाध्यक्ष रामेंद्र तिवारी समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।

स्कूलों में निकाली गई रैली

कड़ा, कौशांबी : छेदीलाल राजाराम साहू इंटर कॉलेज और यूबीएस कान्वेंट स्कूल देवीगंज कड़ा के छात्र-छात्राओं व शिक्षकों के द्वारा सोमवार को मतदाता जागरूकता रैली निकाली गई। रैली देवीगंज, कमालपुर, सौरई बुजुर्ग, आदि स्थानों से गुजरी। रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के लिए जागरूक किया गया। इस अवसर पर कॉलेज प्रबंधक वीरेंद्र कुमार साहू विक्की, प्रधानाचार्य संतोष शुक्ला, प्रदीप तिवारी, तुलसी साहू, पण्डा, अनीता रस्तोगी आदि शामिल रहे।

chat bot
आपका साथी