कुटी मशीन की चपेट में आई महिला, मौत

पालतू पशुओं के लिए कर रही चारे की कुटाई पटे में उलझ गई साड़ी सिर में आई गंभीर चोट

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Jun 2019 10:15 PM (IST) Updated:Fri, 28 Jun 2019 06:23 AM (IST)
कुटी मशीन की चपेट में आई महिला, मौत
कुटी मशीन की चपेट में आई महिला, मौत

जागरण संवाददाता, कासगंज: थाना ढोलना के ग्राम नगला भंडारी में पशुओं के लिए चारा कूटते वक्त एक महिला पटे की चपेट में आ गई। इससे महिला की मौत हो गई।

थाना क्षेत्र के ग्राम नगला भंडारी निवासी 40 वर्षीय गुड्डी देवी पत्नी गंगा प्रसाद गुरुवार सुबह अपने पशुओं के लिए कुटी मशीन से चारा काट रहीं थीं। तभी उनकी साड़ी का पल्लू कुटी मशीन के पटे में फंस गया। इससे वह भी मशीन की चपेट में आ गईं। उनके सिर में गंभीर चोट आ गई। परिवार के लोग अस्पताल ले जाते, उससे पहले ही उनकी मौत हो गई। थाना ढोलना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। थाना ढोलना के इंस्पेक्टर रविद्र बहादुर कहना है शव का पोस्टमार्टम कराया गया है। घटना के संबंध में थाने पर कोई मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है।

chat bot
आपका साथी