हिमायूंपर में बैठक में हंगामा, प्रधान पर लगाए आरोप

ग्रामीण एकत्रित होकर पहुंचे थाने डीएम से भी हुई शिकायतनहीं पूर्ण हुए हैं शौचालय आवास में भी वसूली के आरोप

By JagranEdited By: Publish:Fri, 06 Sep 2019 11:02 PM (IST) Updated:Sun, 08 Sep 2019 06:19 AM (IST)
हिमायूंपर में बैठक में हंगामा, प्रधान पर लगाए आरोप
हिमायूंपर में बैठक में हंगामा, प्रधान पर लगाए आरोप

, सोरों (कासगंज): क्षेत्र के गांव हिमायूंपुर में शुक्रवार को जमकर हंगामा हुआ। ब्लॉक से स्वच्छता के सर्वे के लिए पहुंचे अधिकारियों के समक्ष ग्रामीण एकत्रित हो गए। गांव में शौचालयों को ठेके पर बनवाने का आरोप लगाते हुए प्रधान पर आरोप लगाए। इस पर प्रधान के परिजनों ने विरोध किया तो मामला बिगड़ गया। प्रधान पर मारपीट का आरोप लगाते हुए ग्रामीण थाने पहुंचे तथा पुलिस को तहरीर दी। वहीं डीएम से मिलकर शिकायत की।

घटना सुबह दस बजे करीब की है। सोरों के गांव हिमायूंपुर में ब्लॉक से अधिकारियों की टीम गई थी। इस दौरान ग्रामीण भी एकत्रित हो गए। बताया जाता है ग्रामीणों ने कहा कि गांव में शौचालय अधूरे पड़े हैं। ठेके पर शौचालय बनवाने का आरोप लगाते हुए कहा कि कई शौचालय अधूरे पड़े हैं। इनका प्रयोग नहीं हो रहा है। इस दौरान एक ग्रामीण ने आवास के नाम पर एक वर्ष पहले 20 हजार रुपये लेने का आरोप लगाते हुए कहा कि उसे अभी तक शौचालय नहीं मिल सका है। बताया जाता है इस दौरान प्रधान पक्ष ने इन आरोपों का खंडन कर विरोध किया। इस दौरान हंगामा खड़ा हो गया। ग्रामीणों ने प्रधान पर एक महिला के साथ मारपीट करने का आरोप लगाया। थाने पहुंच कर तहरीर दी। थाने के बाद में सोरों मुख्यालय पर पहुंच कर डीएम से मिलकर शिकायत की।

chat bot
आपका साथी