प्रेरणा एप के विरोध में बीएसए दफ्तर पर भरी हुंकार

बीएसए कार्यालय पर दिया धरना मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा

By JagranEdited By: Publish:Mon, 30 Sep 2019 10:48 PM (IST) Updated:Wed, 02 Oct 2019 06:18 AM (IST)
प्रेरणा एप के विरोध में बीएसए दफ्तर पर भरी हुंकार
प्रेरणा एप के विरोध में बीएसए दफ्तर पर भरी हुंकार

जागरण संवाददाता, कासगंज : उत्तर प्रदेश जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ के बैनर तले शिक्षकों ने बीएसए कार्यालय पर धरना दिया। शिक्षकों ने सरकार से प्रेरणा एप को लागू न करने की मांग करते हुए कहा कि सरकार स्कूलों में सुविधाएं मुहैया कराए। मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन बीएसए को सौंपा। धरना-प्रदर्शन में जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह यादव एवं महामंत्री हाशिम बेग ने कहा कि बेसिक शिक्षकों पर लागू किए जा रहे प्रेरणा एप में खामियां हैं। ऐसे में इसे लागू करना उचित नहीं है। बंदिशों के अधीन शिक्षकों की व्यक्तिगत जानकारी किसी दूसरे तक पहुंच सकती है, जो उचित नहीं है। एप की शर्तो के आधार पर शिक्षक के व्यक्तिगत खाते से उसे आíथक नुकसान भी पहुंच सकता है। उन्होंने कहा कि शिक्षक समाज इसे किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं करेगा। शिक्षक नेता नीरज गुप्ता ने कहा कि शिक्षकों के हितों को ध्यान में रखते हुए दोष पूर्ण प्रेरणा एप को किसी भी कीमत लागू न किया जाए। सरकार को इस मंत्रणा करनी चाहिए। इस मौके पर अमित यादव, जितेंद्र पाल, अखंड प्रताप सिंह, खूबेंद्र लोधी, गजेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, अवनीश यादव, रतनेश प्रकाश, अलीम रजा, अरविद शर्मा, रोहतास, अमित यादव, शिवकुमार यादव, संजीव शर्मा, जावेद शेख मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी