सहावर में जगह-जगह हुआ राम बरात का स्वागत

आरती रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्रवण वाष्र्णेय ने की। शाम से ही राम बरात देखने के लिए गांव देहात से भक्तजन कस्बे में पहुंचे

By JagranEdited By: Publish:Tue, 01 Oct 2019 10:53 PM (IST) Updated:Fri, 04 Oct 2019 06:18 AM (IST)
सहावर में जगह-जगह हुआ  राम बरात का स्वागत
सहावर में जगह-जगह हुआ राम बरात का स्वागत

संस, सहावर(कासगंज) : कस्बा में रामलीला महोत्सव के मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम की बरात धूमधाम से निकाली। आसपास के देहात क्षेत्रों से भी बड़ी संख्या में भक्तजन प्रभु की बरात में शामिल हुए।

सोमवार शाम को भगवान श्रीराम की बरात का शुभारंभ पूर्व सभासद गीता देवी एवं लल्ला मिश्रा ने किया। आरती रामलीला कमेटी अध्यक्ष श्रवण वाष्र्णेय ने की। शाम से ही राम बरात देखने के लिए गांव देहात से भक्तजन कस्बे में पहुंचे। बरात में प्रभु राम के रथ के साथ पवन पुत्र हनुमान की झांकी थी। शंकर काली अखाड़ा भी आकर्षण का केंद्र रहे। माता गमा देवी धाम से प्रारंभ होकर राम बरात स्टेट बैंक चौराहा, बड़ा बाजार, बंग्ला रोड, मुहल्ला कुरैशी, सोरों रोड, मुख्य चौराहा, एटा रोड, रेलवे रोड, साहू मार्केट, बोंदर रोड होते हुए स्टेट बैंक पर पहुंची। एसडीएम उमाशंकर सिंह, सीओ शैलेंद्र परिहार एवं इंस्पेक्टर गणेश चौहान सुरक्षा की कमान संभाले हुए थे।

राम बरात में कमेटी संस्थापक शिशुपाल वाष्र्णेय, मेला प्रमुख गोरव वाष्र्णेय उर्फ सोनू, डॉ. पवन कुमार साहू, अशोक वाष्र्णेय, आमोद सक्सेना, हिमांशु साहू, पवन वर्मा, मुकुल राज वाष्र्णेय, रवेंद्र गुप्ता, राम किशोर वाष्र्णेय, सचिन गुप्ता, रोहित वाष्र्णेय, शिव कुमार टेलर, मोनू पांडेय, अभिषेक वाष्र्णेय, अंकित वाष्र्णेय, आकाश गुप्ता, संजीव गुप्ता, अभिषेक, कालू आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी