अवैध वेंडर को संरक्षण में आरपीएफ इंस्पेक्टर निलंबित

स्टेशन पर रहता था जमघट कई बार हुई थी शिकायतें जांच के बाद आरपीएफ कमांडेट ने की है बड़ी कार्रवाई

By JagranEdited By: Publish:Mon, 22 Apr 2019 09:56 PM (IST) Updated:Mon, 22 Apr 2019 09:56 PM (IST)
अवैध वेंडर को संरक्षण में आरपीएफ इंस्पेक्टर निलंबित
अवैध वेंडर को संरक्षण में आरपीएफ इंस्पेक्टर निलंबित

कासगंज, जागरण संवाददाता। कासगंज स्टेशन पर अवैध वेंडर को संरक्षण देने में आरपीएफ इंस्पेक्टर पर गाज गिर गई। स्टेशन पर हर वक्त वेंडर का जमघट रहता था। रेलवे अधिकारियों तक भी इसकी शिकायतें पहुंची थी, लेकिन आरपीएफ का संरक्षण होने के कारण यह बेखौफ थे। मामले की जांच के बाद आरपीएफ कमांडेंट ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया।

कासगंज स्टेशन पर अवैध वेंडर बड़ी संख्या में हैं। ट्रेन के आते ही यह स्टेशन पर कब्जा जमा लेते हैं। बोगी से लेकर प्लेटफॉर्म तक इनका राज रहता है। अवैध वेंडर की खाद्य सामग्री भी अच्छी क्वालिटी की नहीं होती है तो मनमानी कीमत वसूलते हैं। इससे रोज के यात्रियों के साथ स्टेशन से गुजरने वाली ट्रेनों के यात्री भी परेशान रहते थे। स्टेशन पर वेंडर का आतंक रेलवे अधिकारियो ंके भी संज्ञान में आ गया था, लेकिन इसके बाद भी आरपीएफ चुप्पी साधी थी। इसके चलते अवैध वेंडर भी बेखौफ थे। मामला उच्चाधिकारियों तक पहुंचा तो इस मामले की जांच आरपीएफ के उच्चाधिकारियों को सौंपी। जांच कमेटी ने स्थानीय स्तर पर जांच की तो शिकायतें सही मिली। कमेटी ने आरपीएफ इंस्पेक्टर को इसके लिए दोषी ठहराते हुए जांच आख्या आरपीएफ कमांडेंट को दी। इसके आधार पर कमांडेंट अमिताभ ने इंस्पेक्टर को निलंबित कर दिया है। इधर इस संबंध में इंस्पेक्टर सुजीत झा का कहना है कि बीते दिनों स्टेशन पर कुछ अवैध वेंडर मिले थे। इसके आधार पर कार्रवाई की गई है।

chat bot
आपका साथी