जीवनदायिनी होते है वृक्ष

कई स्थानों पर पौधरोपण किया गया। इस मौके पर पौधों की देखभाल का संकल्प लिया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 18 Aug 2018 10:16 PM (IST) Updated:Sat, 18 Aug 2018 10:16 PM (IST)
जीवनदायिनी होते है वृक्ष
जीवनदायिनी होते है वृक्ष

जासं, कासगंज: पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने के लिए जगह-जगह पौधे रोपित किए जा रहे हैं। इसी क्रम में ढोलना के इंटर कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ, जिसमें 101 पौधें रोपित कर उनके पोषण का संकल्प लिया गया। वहीं अहरौली में भी पौधे रोपित किए गए है।

नगर के ढोलना स्थित श्री पूरन इंटर कॉलेज में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित हुआ। पौधरोपण कार्यक्रम के दौरान डॉ. बीडी राना के नेतृत्व में विद्यालय के प्रबंधक मोहन लाल और अमोल शर्मा ने 101 पौधे लगाए और पोषण का संकल्प लिया। इस मौके पर डॉ बीडी राना ने वृक्षों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि वृक्ष जीवनदायिनी होते हैं, उनसे आक्सीजन प्राप्त होती है। उन्होंने कहा कि वृक्ष धरा को हरा भरा करते है और पर्यावरण को प्रदूषण से मुक्त करने में सहायक होते है। इस मौके पर ज्ञान ¨सह, नेम ¨सह, नरेश गौतम, नरेश बाबू, नरायन दत्त कश्यप, नेत्रपाल, नानक चंद्र, पीटर कुमार सहित शिक्षक-शिक्षिकाएं और छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। अहरौली में ग्राम प्रधान राजवती और उनके पति सुनील कुमार ने पौधे रोपित किए है और पंचायत की ओर से पौधों की देखभाल की व्यवस्था बनाई है। अमांपुर के गांव विकौरा में पौधरोपण ग्राम प्रधान अनुज सोलंकी द्वारा किया गया। अमांपुर के ही कुसुमा देवी महाविद्यालय में डीआइओएस आरएस राजपूत और प्राचार्य योगेंद्र प्रतिहार ने पौधे लगाए। प्राथमिक विद्यालय रजमऊ सिढ़पुरा में डॉ. अंजुश ¨सह ने पौधे लगाए ।

chat bot
आपका साथी