खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास

विकास खंड अमांपुर की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता सर्वहितकारी इंटर कालेज के क्रीड़ा मैदान में हुई। विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 01 Dec 2021 05:01 AM (IST) Updated:Wed, 01 Dec 2021 05:01 AM (IST)
खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास
खेलों से होता है शारीरिक और मानसिक विकास

संवाद सहयोगी, कासगंज : विकास खंड अमांपुर की मिनी बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं दिव्यांग बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता सर्वहितकारी इंटर कालेज के क्रीड़ा मैदान में हुई। विजेता खिलाड़ियों को स्मृति चिन्ह और प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया।

प्रतियोगिता का शुभारंभ खंड शिक्षाधिकारी गिर्राज सिंह ने मां वाणी के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलित करते हुए कहा कि खेलों से शारीरिक और मानसिक विकास होता है। इन्हें खेल भावना के साथ खेला जाना चाहिए। दौड़, कबड्डी और पीटी प्रतियोगिता कराई गई। कार्यक्रम का संचालन पीटीआई मुनेश राजपूत ने किया। छोटे सिंह सोलंकी, मिजाजीलाल, राजेश यादव, सतीश शर्मा, राजेंद्र सिंह, धीरेंद्र सोलंकी, विवेक यादव, मनीष चौहान, नरेंद्र राजपूत, आदेश मिश्रा, ललित सोलंकी, दीनदयाल भारतेंदु, देवेंद्र, यादराम, पुष्पेंद्र, मंजू चौहान, गीता रानी मौजूद रहे। यह रहे विजेता

प्राथमिक बालक वर्ग

50 मीटर दौड़

प्रथम - नीतेश

द्वितीय - नवनीत

तृतीय - अंशुल

----------------------

100 मीटर दौड़

प्रथम - ललित

द्वितीय - अंशुल

तृतीय - रिकू

----------------------

400 मीटर दौड़

प्रथम - अभिषेक

द्वितीय - निरंजन

तृतीय- विशाल

----------------------

प्राथमिक बालिका वर्ग

50 मीटर दौड़

प्रथम - भावना

द्वितीय - पिकी

तृतीय- नीलम

----------------------

100 मीटर दौड़

प्रथम - मुस्कान

द्वितीय - सरला

तृतीय - सुमन

----------------------

200 मीटर दौड़

प्रथम - पिकी

द्वितीय - भावना

तृतीय - निशा

----------------------

400 मीटर दौड़

प्रथम - मुस्कान

द्वितीय - नंदनी

तृतीय - किरण

----------------------

जूनियर बालक वर्ग

100 मीटर दौड़

प्रथम - रंजीत

द्वितीय - अर्जुन

तृतीय - हरेंद्र

----------------------

200 मीटर दौड़

प्रथम - आयुष

द्वितीय - अजय

तृतीय - रंजीत

----------------------

400 मीटर दौड़

प्रथम - सनी

द्वितीय - आशीष

तृतीय - अभिवेंद्र

----------------------

जूनियर बालिका वर्ग

100 मीटर दौड़

प्रथम - काजल

द्वितीय - मोनिका

तृतीय - शीतल

----------------------

200 मीटर दौड़

प्रथम - काजल

द्वितीय - नीरज

तृतीय - सुलेखा

----------------------

400 मीटर दौड़

प्रथम - काजल

द्वितीय - रश्मी

तृतीय - संतोषी

chat bot
आपका साथी