कूडेदान से नहीं, स्वच्छता से मिलेगा खिताब

सफाई के कुछ घंटे बाद ही बिखरा दिखाई पड़ता है कूड़ा, गंदगी के लिए शहरवासी भी जिम्मेदार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 10 Jan 2019 10:03 PM (IST) Updated:Thu, 10 Jan 2019 10:03 PM (IST)
कूडेदान से नहीं, स्वच्छता से मिलेगा खिताब
कूडेदान से नहीं, स्वच्छता से मिलेगा खिताब

(स्वच्छता अभियान का लोगो)

फोटो नंबर एक (फोटो परिचय : नॉवल्टी रोड पर सड़क पर बिखरा पड़ा कूड़ा।)

कासगंज, जागरण संवाददाता। स्वच्छ भारत मिशन के नाम पर लाखों खर्च। दुकानदारों को कूड़ेदान वितरण। मगर हकीकत में शहर की प्रमुख राहों पर ही कू़ड़ा सड़कों पर बिखरा पड़ा है। आम जनता हैरान है। सुबह सफाई कर्मी झाड़ू लगाते तो दिखते हैं, लेकिन कुछ घंटे बाद ही कूड़ा दिखना चौंकाने वाला है। लोगों की मानें तो कई कर्मी ठीक से सफाई नहीं कर रहे हैं तो शहरवासी भी जिम्मेदारी नही निभा रहे।

गुरुवार को जागरण ने टीम ने गांधी प्रतिमा और आसपास के क्षेत्र में पड़ताल की तो नॉवल्टी रोड पर ही कूड़ा सड़क पर बिखरा था। आधी सड़क पर बिखरे कूड़े की दुर्गंध दूर तक जा रही थी तो नगर में आने वाली केंद्र की टीम के समक्ष आई तो नगर पालिका इस बार फिर पिछड़ती हुई दिखाई देगी। गांधी मूíत पर सुबह सफाई हुई थी लेकिन मूíत के आसपास भी कागज और पॉलीथिन सहित अन्य कूड़ा था। सड़क पर कोने में कूड़ा बता रहा था शायद सुबह झाड़ू ठीक से नहीं लगी। वहीं बस स्टैंड पर देखें तो यहां भी जगह-जगह कूड़े के ढेर थे। बरेली एवं बदायूं जाने वाले सैकड़ों-हजारों यात्री इस मार्ग से गुजरते हैं। ऐसे में बस स्टैंड के सामने यह हालात भी जिले को स्वच्छता की दौड़ में पीछे कर रहे हैं।

---------

'पालिका ने कू़ड़ेदान बांटे हैं, लेकिन शहर की सड़कों को इससे फायदा नहीं मिली है। प्रमुख गांधी मूíत पर ही दोपहर 12 बजे कूड़ा दिख रहा है। सफाई कर्मी अगर लगन से सफाई करें तो काफी हद तक सुधार हो सकता है।'

-मनोज पांडे

कारोबारी

'स्वच्छता के लिए पालिका को अपनी जिम्मेदारी समझनी होगी। हर गली की सफाई कराने के साथ में सुबह जल्दी कूड़ा उठाना होगा। देर से कूड़ा उठने के कारण जानवर इसे फैला देते हैं। जनता भी अपनी जिम्मेदारी समझे।'

-प्रदीप शंकर अग्रवाल

कारोबारी

chat bot
आपका साथी