विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

ससुरालीजन अतिरिक्त दहेज में कार मांग रहे थे। पीड़िता की मां ने चार ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 25 Oct 2020 05:38 AM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:38 AM (IST)
विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला
विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाला

कासगंज, संवाद सूत्र। गंजडुंडवारा कस्बा के मुहल्ला धनपाल की विवाहिता को ससुरालीजनों ने अतिरिक्त दहेज में कार न मिलने पर मारपीट कर घर से निकाल दिया। मामले में पीड़िता की मां ने ससुरालीजनों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कराया है।

मुहल्ला धनपाल निवासी शिश मिश्रा ने पुत्री की शादी राजस्थान के जोधपुर निवासी सोनू शर्मा के साथ 12 मई 2019 को की थी। विवाह के समय सामर्थ के अनुसार दान-दहेज दिया था, लेकिन ससुरालीजन उससे संतुष्ट नहीं थे। पति सोनू, ससुर महेश, सास सुशीला देवी, ननद गरिमा अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे और अतिरिक्त दहेज के रूप में कार न मिलने पर विवाहिता का उत्पीड़न करने लगे। जब यह जानकारी शशि मिश्रा को मिली तो उन्होंने ससुरालीजनों को समझाया बुझाया। फिर भी ससुरालीजन नहीं माने और बीती 13 अक्टूबर को विवाहिता को मारपीट कर घर से निकाल दिया। घटना के संबंध में चारों लोगों को नामजद करते हुए मुकदमा दर्ज कराया गया है। इंस्पेक्टर शैलेंद्र गौतम ने बताया कि तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच प्रारंभ की गई है।

chat bot
आपका साथी