उपडाकघर लूटकांड का पर्दाफाश , दो गिरफ्तार

दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटी गई नकदी में से 11650 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। दो मोबाइल घटना में प्रयुक्त दो बाइके तथा आरोपितों के पास से दो तमंचे एवं कारतूस मिले हैं।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 05 Aug 2019 10:04 PM (IST) Updated:Wed, 07 Aug 2019 06:17 AM (IST)
उपडाकघर लूटकांड का पर्दाफाश , दो गिरफ्तार
उपडाकघर लूटकांड का पर्दाफाश , दो गिरफ्तार

जागरण संवाददाता, कासगंज : पटियाली के उपडाकघर में हुई लूट का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लूटी गई नकदी में से 11650 रुपये भी बरामद कर लिए हैं। दो मोबाइल, घटना में प्रयुक्त दो बाइके तथा आरोपितों के पास से दो तमंचे एवं कारतूस मिले हैं। 17 जून को पटियाली के मुहल्ला मिश्राना स्थित उपडाक घर में दो बाइकों पर सवार होकर चार बदमाशों ने लूटपाट की थी। बदमाश 80 हजार रूपये की नकदी लूट ले गए थे। घटना पर तत्कालीन एसपी अशोक कुमार शुक्ल ने मौके का निरीक्षण करते हुए कोतवाली पुलिस और सर्विलांस तथा स्वॉट के अलावा कोतवाली पुलिस को पर्दाफाश में लगाया था। पर्दाफाश में जुटी पुलिस ने घटना के एक सप्ताह बाद ही बाइक की पहचान कर ली थी, लेकिन आरोपितों की पहचान नहीं हो पा रही थी। नवागत एसपी सुशील घुले ने मामले को गंभीरता से लेते हुए बीते सप्ताह हुई अपराध समीक्षा बैठक में घटना के खुलासे के निर्देश पुलिस को दिए थे। रविवार को कोतवाली पटियाली पुलिस ने पटियाली-सिढ़पुरा रोड से रम्पुरा पुलिया के समीप पुलिस मुठभेड़ में दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। जबकि उनका एक साथी पुलिस को चकमा देकर मौके से फरार हो गया। एसपी सुशील घुले ने पत्रकार वार्ता में बताया पुलिस ने गोविद पुत्र रविद्र यादव, सहदेव यादव पुत्र यादराम निवासी जैथरा जिला एटा को गिरफ्तार किया है। एसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपितों पर फर्रूखाबाद, कन्नौज, एटा में भी मुकदमे दर्ज हैं।

chat bot
आपका साथी