हाईटेंशन तार की चपेट में आकर भट्ठा मजदूर की मौत

सोलर प्लेट में तार लगाने को चढ़ा था छत पर घटना के बाद परिवार में कोहराम

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Mar 2019 10:47 PM (IST) Updated:Sun, 17 Mar 2019 10:47 PM (IST)
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर भट्ठा मजदूर की मौत
हाईटेंशन तार की चपेट में आकर भट्ठा मजदूर की मौत

कासगंज, जागरण संवाददाता। अमांपुर थाना क्षेत्र के गांव शेखपुर कछेला के ईंट भट्ठे पर कार्यरत मजदूर की हाईटेंशन तार की चपेट में आकर मौत हो गई। घटना से परिवार में कोहराम मचा है।

हमीरपुर निवासी बीरी सिंह पुत्र बालकृष्ण थाना अमांपुर क्षेत्र के गांव शेखपुर कछेला स्थित ईट भट्ठे पर मजदूरी करते थे। बीरी सिंह का परिवार भी साथ रहता था। रविवार सुबह सोलर प्लेट में बैटरी का तार लगाने के लिए बीरी सिंह भट्टे पर पड़ी मढ़ईया पर चढ़ा था। ऊपर से हाईटेंशन तार गुजर रहा था। जब तार जोड़ वह उठा तो हाईटेंशन तार से छू गया। चीख सुनकर आसपास काम कर रहे मजदूर यहां दौड़े, लेकिन तब तक उसकी मौत हो गई थी। मौत की खबर मिलते ही परिवार में कोहराम मच गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा। हमीरपुर से परिवार के अन्य लोग भी कासगंज पहुंच गए।

मासूम के सिर से उठा पिता का साया: विद्युत करंट की चपेट में आए 27 वर्षीय बीरी सिंह की मौत के बाद पत्नी पार्वती का रो-रोकर बुरा हाल है। मृतक का एक वर्षीय मासूम बेटा अनीस भी मां को रोते देख बिलख रहा था।

---------------

'विद्युत तार से चिपकर मजदूर की मौत हुई है। नियमानुसार विभाग से मुआवजा दिलाया जाएगा।'

-उमाशंकर

एसडीएम सहावर

chat bot
आपका साथी