मॉडल बना विद्याíथयों ने जल संरक्षण का दिया संदेश

जासं, सिढ़पुरा (कासगंज): कस्बा के गंगाजी महारानी इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। जिसमें विद्यार्थियों ने माडल बना कर जल संरक्षण का संदेश दिया।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 09 Aug 2018 12:31 AM (IST) Updated:Thu, 09 Aug 2018 12:31 AM (IST)
मॉडल बना विद्याíथयों ने जल संरक्षण का दिया संदेश
मॉडल बना विद्याíथयों ने जल संरक्षण का दिया संदेश

जासं, सिढ़पुरा (कासगंज): कस्बा के गंगाजी महारानी इंटर कॉलेज में विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया, जिसमें विद्याíथयों ने विज्ञान पर आधारित विभिन्न मॉडल्स प्रर्दिशत किए। प्रदर्शनी का विषय जल बचाओ पर वैज्ञानिक जागरूकता था। इस मौके पर पें¨टग और निबंध प्रतियोगिता हुई।

विज्ञान प्रदर्शनी का शुभारंभ जिला विद्यालय निरीक्षक आरएस ¨सह राजपूत, जिला विज्ञान क्लब समन्वयक जयंत गुप्ता ने मां सरस्वती के समक्ष दीप जला और माल्यार्पण कर किया। इस मौके पर डीआइओएस आरएस राजपूत ने कहा कि विज्ञान को ज्यादा से ज्यादा लोकप्रिय बनाने और स्कूली विद्याíथयों, शिक्षकों तथा उनके अभिभावकों के दैनिक जीवन व शिक्षा में महत्वपूर्ण विज्ञान के सिद्धांतों, नवीन प्रयोगों, उपयोग व महत्व से परिचित कराने की गतिविधियों को निरंतर प्रोत्साहित करने के लिए कार्यक्रमों का आयोजन विज्ञान क्लब से किया जाता है। उन्होंने कहा कि पेयजल पृथ्वी पर सीमित है, इसलिए पानी का दुरूपयोग रोंके। जिससे भविष्य में जल का संकट न झेलना पड़े। बारिश को संग्रहित करने इंतजाम किए जाए। वाटर हार्वे¨स्टग सिस्टम लगाना अनिवार्य हो। नदियों को प्रदूषण से बचाने बचाएं। जिससे पेयजल स्वच्छ बना रहे। जिला विज्ञान क्लब समन्वयक जयंत गुप्ता ने विज्ञान क्लब के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं और उनके उद्देश्यों के बारे में लोगों को जानकारी दी। संचालन हरी ¨सह शाक्य ने किया। इस मौके पर प्रबन्धक श्यामसुंदर गुप्ता, नोडल समन्वयक राजबहादुर ¨सह, प्रधानाचार्य श्रीपाल शाक्य, डॉ. अर¨वद शर्मा, राकेश शर्मा, प्रभारी एनसीसी आलोक दुबे, देवी ¨सह, खूबेंद्र ¨सह लोधी, धनंजय प्रताप ¨सह आदि मौजूद रहे।

ये रहे विजेता

विज्ञान मॉडल प्रदर्शनी में मक्खनलाल इण्टर कॉलेज अमांपुर के छात्र हिमांशु प्रथम स्थान पर रहे। उन्होंने इको ईको फ्रेंडली होम सिस्टम स्मार्ट सिटी का मॉडल प्रर्दिशत किया। द्वितीय स्थान श्री गंगाजी महारानी इटर कॉलेज सिढ़पुरा के छात्र विकास सोलंकी द्वारा तैयार मॉडल वाटर हार्वे¨स्टग सिस्टम को मिला। तृतीय स्थान पर हर्षित कुमार के मॉडल स्मार्ट हाउस को दिया गया। वहीं वैज्ञानिक व्याख्यान में मक्खनलाल इंटर कॉलेज की छात्रा रजनी शाक्य ने प्रथम, श्री गंगाजी महारानी इटर कॉलेज की छात्रा मुस्कान वर्मा ने द्वितीय, शंकर ¨सह इंटर कॉलेज के छात्र अभिषेक कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निबंध प्रतियोगिता में मक्खनलाल इंटर कॉलेज की छात्रा स्वेता प्रथम, श्री गंगाजी महारानी इटर कॉलेज की छात्रा अनुष्का गुप्ता द्वितीय, मक्खनलाल इंटर कॉलेज की छात्रा श्रद्धा तृतीय रहीं। पोस्टर पें¨टग में श्री गंगाजी महारानी इण्टर कॉलेज की छात्रा शिवानी कश्यप प्रथम, इसी विद्यालय की छात्रा बबली द्वितीय एवं मक्खनलाल इंटर कॉलेज की छात्रा ममता ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

chat bot
आपका साथी